Jhansi Medical College Fire Deputy CM Brajesh Pathak Reached Hospital 10 newborns Died
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में कल रात शुक्रवार (15 नवंबर) को मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई(NICU) में भीषण आग लग गई, जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद सुबह उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना का डिप्टी सीएम ने जायजा लिया.
इस हादसे पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और उन्होंने कहा घायल बच्चों को इलाज दिया जा रहा है. हम आर्थिक मदद के लिये भी तैयार हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा. अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी, तीसरा, मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है.”
एनआईसीयू वॉर्ड में 54 बच्चे भर्ती थे- सीएमएस सचिन मेहर
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए झांसी सीएमएस सचिन मेहर ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वॉर्ड में 54 बच्चे भर्ती थे. अचानक से आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और आग तेजी से फैल गई. घटना शाम 5.30 बजे की है.
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी हादसे पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
यूपी उपचुनाव: मुसलमानों को तेज पत्ता बताने पर भड़के सपा सांसद, कहा- ‘रेसिपी गड़बड़ हो जाती है तो…’