PM narendra Modi Inaugurates Bodoland mahotsav in Indira gandhi Khel Parisar know what big takaways
PM In Bodoland Mohatsav प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (15 नवंबर, 2024) को दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में पहले बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बोलते हुए पीएम ने देव दीपावली और गुरु नानक जयंती के अवसर पर सबको बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश जनजातीय गौरव दिवस भी मना रहा है. उन्होंने कहा, “यहां पहले बोडो महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. फर्स्ट बोडोलैंड फेस्टिवल में असम में देश के अलग-अलग राज्यों से बोडो समुदाय के लोग आए हैं. सभी यहां पर शांति के संस्कृति के समृद्धि के नए भविष्य का उत्सव मनाने के लिए जुटे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों कल्पना नहीं कर सकते होंगे कि आज का यह अवसर मेरे लिए कितना इमोशनल है. ये पल मुझे भावुक करने वाले पल हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठे-बैठे एयर कंडीशन कमरों में बैठकर के भांति भांति की थ्योरियां लिखने वाले देश को बताने वालों को अंदाजा नहीं होगा कि कितना बड़ा अवसर है ये.’
प्रधानमंत्री की बड़ी बातें
- पीएम ने कहा कि 50 साल का रक्तपात, 50 साल की हिंसा, 3-4 पीढ़ी के युवा इस हिंसा में खप गए. दशकों बाद आज बोडो फेस्टिवल मना रहा है.
- पीएम ने कहा कि मेरे बोडो भाइयों और बहनों साल 2020 में बोडो शांति समझौते के बाद मुझे कोकराझार आने का अवसर मिला था. वहां मुझे अपनापन मिला, स्नेह मिला.
- पीएम ने कहा कि बोडोलैंड की प्रगति आज काफी महत्वपूर्ण है. शांति सहमति के बाद बोडोलैंड ने विकास देखा है.
- पीएम मोदी ने कहा, “बोडो शांति समझौते का आपके जीवन पर पड़े असर को देखकर मन काफी खुश हो जाता है. मैं आज आपको थैंक्यू और परिवार को प्रणाम करने के लिए यहां आया हूं, मेरे लिए यह काफी भावुक पल है.“
- पीएम ने कहा कि मैंने जो माहौल देखा था. शांति के लिए आप हिंसा की राह छोड़ कर निकल चुके थे. वो पल बहुत भावुक थे, उसी समय मेरे अंदर से आवाज आई थी कि अब बोडोलैंड में समृद्धि की सुबह हो चुकी है.
- पीएम मोदी ने कहा कि मैं नक्सलवाद के युवाओं से कहता हूं बम, बंदूक पिस्तौल कभी कोई परिणाम नहीं लाता है. परिणाम बोडो ने जिस रास्ते को अपनाया है उससे आता है. आपने अच्छा किया है कि आपने दिल्ली में आकर शांति का गीत गाया है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए असम सहित पूरा नार्थ ईस्ट अष्ट लक्ष्मी है. अब विकास का सूर्य पूरब से उगेगा. हम नॉर्थ ईस्ट के सीमा विवाद समाधान खोज रहे है. असम के विकास, नॉर्थ ईस्ट के विकास का सुनहरा दौर शुरू हुआ है.
- पीएम मोदी ने कहा कि असम विकास के नये रिकार्ड बना रहा है. कई नये मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलने से लोगों को राहत मिली है. युवाओं के लिए यह अवसर के द्वार खुल रहे है. पीएम ने कहा, “मैं बोडो भूमि को सैकड़ों सालों की संस्कृति का बसेरा मानता हूं, हमें इसे सशक्त करना है.”
- पीएम मोदी ने ये भी कहा, “मैं आपकी आशाओं, अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखूंगा. आप लोगों ने मुझे जीत लिया है और इसलिए मैं हमेशा-हमेशा आपका, आपके लिए और आपके कारण हूं.”
यह भी पढ़ें- हमास बोला- ‘हम सीजफायर के लिए तैयार’! इजरायल के सामने रखी शर्त, ट्रंप से कर दी ये मांग