Who Is Congress Leader Jagdish Tytler Against Whom Delhi Court Issue Summons In Anti Sikh Riots 1984
Delhi News: करीब चार दशक पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के विरोध में दिल्ली में सिख विरोधी दंगे (Anti Sikh Riots) हुए थे. अब इस मामले में राजधानी की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को समन जारी किया है. टाइटलर के खिलाफ 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में अदालत (Delhi court) द्वारा समन जारी करने पर सिख राजनेताओं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही टाइटल की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई हैं.
दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान पुल बंगश इलाके में तीन लोगों की हत्या और एक गुरुद्वारे में आग लगाए जाने के के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को पांच अगस्त को तलब किया है. टाइटलर को समन जारी होने पर बीजेपी नेता सरदार आरपी सिंह ने कहा कि ‘‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं. उन्होंने इस मामले को आगे बढ़ाया और सीबीआई द्वारा उचित तरीके से जांच कराई. इतना ही नहीं 39 वर्षों के बाद इस मामले में आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की संभावना भी बढ़ी है. अदालत के इस आदेश को पीड़ित लोग अपने लिए एक उम्मीद की किरण के रूप में देख रहे हैं.
BJP नेता ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
दिल्ली बीजेपी विधायक और सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपियों को न केवल उन्हें अभी तक कांग्रेस द्वारा बचाया गया बल्कि उन्हें पार्टी और सरकार में उच्च पदों पर भी पदोन्नत किया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि इतने वर्षों में मानवता के हत्यारों को देश की सबसे पुरानी पार्टी ने बचाने का काम किया. उस समय सत्ता में रही कांग्रेस सरकार ने ना केवल उन्हें संरक्षण दिया बल्कि जांच एजेंसियों को उनके खिलाफ एक भी कदम नहीं उठाने का आदेश दिया था. सिरसा ने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाली सरकार की वजह से जांच एजेंसियों ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामलों की जांच की. वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि टाइटलर के खिलाफ जारी अदालती समन सिखों के लिए एक बड़ी जीत है.
कौन हैं जगदीश टाइटलर
जगदीश टाइटलर दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं. साल 1984 में पूर्व पीएम इंदिरा की हत्या हुई थी. उनकी हत्या के बाद दिल्ली के सिख विरोधी दंगे हुए थे. सिख विरोधी दंगे में 3000 से ज्यादा लोग मारे गए थे. हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में जगदीश टाइटलर का नाम भी शामिल है. फरवरी 2023 में जगदीश टाइटलर एक बार फिर उस समय चर्चा में आए जब कांग्रेस ने उन्हें एआईसीसी की कमेटी में शामिल कर लिया. बता दें कि एक दौर में जगदीश टाइटलर दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Floods: दिल्ली में बारिश से बढ़ा खतरा, यमुना का जल स्तर 205.5 के पार, अगले 6 दिनों तक बारिश की आशंका