Sports

कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं : महाराष्ट्र के रण में PM मोदी




मुंबई:

Maharashtra Assembly Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) महाराष्‍ट्र के संभाजी नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्‍ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) में मुकाबला संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्तों और औरंगजेब का गुणगान करने वालों के बीच है.  साथ ही कहा कि कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको एक रहना है, बंटना नहीं है. उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी, सरकार बनाने के लिए विकास पर नहीं, बंटवारे पर भरोसा करती है.

पीएम मोदी ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘महाराष्ट्र का यह चुनाव केवल नई सरकार चुनने का ही चुनाव नहीं है. इस चुनाव में एक ओर संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त हैं और दूसरी ओर औरंगजेब का गुणगान करने वाले लोग हैं. कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं.”

हमने बालासाहेब की इच्‍छा को पूरा किया : PM मोदी 

उन्‍होंने कहा, “पूरा महाराष्ट्र जानता है कि छत्रपति संभाजी नगर को यह नाम देने की मांग बालासाहेब ठाकरे ने उठाई थी. अघाड़ी सरकार की 2.5 साल सत्ता रही, लेकिन कांग्रेस के दबाव में इन लोगों की हिम्मत नहीं हुई, जबकि महायुति सरकार ने आते ही इस शहर का नाम छत्रपति संभाजी नगर किया. हमने आपकी इच्छा को पूरा किया, हमने बालासाहेब ठाकरे की इच्छा को पूरा किया.” 

प्रधानमंत्री ने कहा कि औरंगाबाद को छत्रपति संभाजीनगर बनाने पर सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस और एमवीए को हुई. उन्होंने कहा, ‘‘इनके पाले-पोसे हुए लोग इस फैसले को पलटने के लिए अदालत तक चले गए.”

याद रखना है कि एक हैं तो सेफ हैं : PM मोदी 

उन्‍होंने कांग्रेस पर आरक्षण के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस सोच रही है कि OBC जातियों में बंटेगा तो उसकी ताकत कम हो जाएगी. जब समाज की ताकत कम हो जाएगी तो कांग्रेस को बैठे-बैठे फायदा मिल जाएगा. यहीं से कांग्रेस सत्ता में वापसी की तलाश कर रही है, अगर कांग्रेस को सरकार में आने का मौका मिला, तो वो एसी-एसटी और OBC आरक्षण रोक देंगे. 

राहुल गांधी पर बरसते हुए उन्‍होंने कहा, “कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुलेआम बयान देते हैं कि वो आरक्षण को खत्म कर देंगे.” साथ ही कहा कि अब अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस और अघाड़ी वाले एससी-एससी और ओबीसी समाज को छोटी छोटी जातियों में बांटने का षड्यंत्र रच रहे हैं. 

उन्‍होंने कहा, “हमें जागरूक रहकर एकता को बल देना है, एकता की ताकत को बढ़ाना है. इसलिए हमें याद रखना है कि हम एक हैं तो सेफ हैं.”

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता और कांग्रेस का एजेंडा अभी भी वही है. इसलिए पिछले 10 सालों से ओबीसी समाज का प्रधानमंत्री इन्हें बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है. 

अनुच्‍छेद 370 के मुद्दे पर भी हमलावर

पीएम मोदी ने रैली के दौरान जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसकी बहाली की मांग करके कांग्रेस ‘पाकिस्तान की भाषा’ बोल रही है.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 को कोई वापस नहीं ला सकता क्योंकि उनकी सरकार ने इसे जमीन में दफन कर दिया है. 

साथ ही कहा कि देश कभी अनुच्छेद-370 की बहाली की मांग का समर्थन नहीं करेगा. 

MVA ने बढ़ाई महाराष्‍ट्र की परेशानी : PM मोदी 

पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी पर महाराष्‍ट्र की परेशान को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा, “अघाड़ी वालों ने महाराष्ट्र की परेशानियों को बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया है. मराठवाड़ा में लंबे समय से पानी का संकट रहा है, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वाले हमेशा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. हमारी सरकार में पहली बार सूखे के खिलाफ ठोस प्रयास शुरू हुए.”

उन्होंने कहा, ‘‘ये अघाड़ी वाले सत्ता में आ गए तो आपको बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाएंगे. आपसे अनुरोध है कि इन अघाड़ी वालों को घुसने ही मत देना.”






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *