Fashion

Delhi Air Pollution Environment Minister Gopal Rai reaction on increasing pollution ann


Delhi Air Pollution News: दिल्ली में इस साल सर्दी से पहले ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर पहुंच गया है. दिल्ली के वातावरण में एक स्मॉग की लेयर बनी नजर आ रही है. प्रदूषण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं 2-3 तथ्य लोगों के सामने रखना चाहता हूं कि 12 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण के कारकों में 30.34 फीसदी दिल्ली के लोकल सोर्स हैं. 34.97 फीसदी प्रदूषण के कारण NCR से हैं. दिल्ली 24 घंटे काम कम रही है.

पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र को नेतृत्व लेकर NCR के लिए ज्वाइंट एक्शन प्लान बनाना पड़ेगा. बीजेपी दफ्तर से प्रेस रिलीज जारी करके प्रदूषण का स्तर कम नहीं होगा.

‘पंजाब में पराली जलाने के मामले कम हुए’
इसके साथ ही पराली को लेकर गोपाल राय ने कहा कि IARI का डाटा है कि हमारी सरकार बनने वाले साल पंजाब में पराली जलने के 45,172 केस थे, जो 2023 में घटकर 23 हजार हो गए और इस साल घटकर 7 हजार हो गए हैं. पराली जलाने के मामलों में 80 फीसदी की कमी आई है. यह डाटा न दिल्ली सरकार का है, न पंजाब सरकार का, यह केंद्र की तरफ़ से जारी हुआ है. उत्तर प्रदेश में पराली जलने की घटना 2022 की तुलना में बढ़कर 2167 हो गई है. दिल्ली वालों को प्रदूषण को मार सिर्फ दिल्ली वालों की वजह से नहीं झेलनी पड़ती. बल्कि चारों तरफ का असर दिल्ली पर हो रहा है. हमारी सरकार दिन रात काम कर रही है, हम आगे भी काम करेंगे. 

AAP नेता ने अन्य राज्यों से की अपील
AAP नेता ने कहा कि हमारी हरियाणा, यूपी, राजस्थान और केंद्र से अपील है कि अपने अपने राज्यों में प्रदूषण को कम करने की कोशिश करें. हमने और बीजेपी ने दीर्घकालिक क्या किया है, यह समझने की जरूरत है. हमने DTC बसों की संख्या बढ़ाई, इलेक्ट्रिक बसों को उतारा, लेकिन दिल्ली के चारों ओर बीजेपी की सरकारें डीजल बसें चला रही हैं, यह उनका दीर्घकालिक एक्शन प्लान है. हमने जेनरेटर का धुआं खत्म किया, लेकिन NCR में आज भी डीजल जनरेटर चलते हैं. 

उन्होंने कहा कि हमने सौ फीसदी प्रदूषण वाली इंडस्ट्री को PNG पर कन्वर्ट किया लेकिन NCR में ऐसा नहीं हुआ. दिल्ली में हमने ग्रीन बेल्ट को बढ़ाकर 23 फीसदी कर दिया. बीजेपी की किसी सरकार ने विंटर एक्शन प्लान बनाया हो तो हमारे सामने रखें. 2016 की तुलना में प्रदूषण से संबंधित अच्छे दिनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

प्रदूषण स्तर में सुधार होगा
मंत्री ने कहा कि अभी अनुमान है कि प्रदूषण स्तर में सुधार होगा. अगर प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं होता है, तो जो भी ज़रूरी कदम होंगे उठाए जाएंगे. हमारे लिए बच्चों, बुजुर्गों की ज़िंदगी प्राथमिकता है. सुप्रीम कोर्ट को उत्तर भारत के सभी राज्यों में एक साथ बैन (पटाखों पर) लगाना पड़ेगा. दिल्ली में तो हम लगाएंगे, लेकिन अपेक्षित परिणाम के लिए एक साथ पूरे उत्तर भारत में इसपर बैन की जरूरत है. दिल्ली में निर्णय सरकार लेती है और लागू पुलिस को करना है जो केंद्र के पास है. गृह मंत्रालय को भी अगर निर्देश दिया जाए तो ठीक से लागू हो पाएगा.

‘बीजेपी के षड्यंत्र का जवाब देंगे- गोपाल राय
इसके अलावा AAP नेता अमानतुल्लाह खान की जमानत पर पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यह तो होना ही था. झूठे आरोपों पर कब तक बीजेपी अंदर रख सकती है. आज अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत यह दिखाती है कि सत्य को दबा सकते हैं, लेकिन पराजित नहीं कर सकते. अब हमारे सभी नेता बाहर हैं. हम मिलकर इस चुनाव में बीजेपी के षड्यंत्र का जवाब देंगे.

वहीं मेयर चुनाव पर गोपाल राय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार लोकतांत्रिक मर्यादा का ध्यान रखते हुए मेयर चुनाव संपन्न होगा. पिछले चुनाव को जो कैंसिल किया गया, उनके मन का काला दाग तो पहले से दिख रहा है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जो दिखा, उनसे कुछ और अपेक्षा नहीं की जा सकती, लेकिन AAP इनके हर षड्यंत्र का जवाब देगी.

यह भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का AAP ने किया स्वागत, संजय सिंह बोले- ‘संविधान, लोकतंत्र और कानून…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *