Fashion

UPPSC Candidate Protest akhilesh yadav called it Yogi government’s biggest mistake


Akhilesh Yadav on UPPSC Protest: प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के सामने यूपीपीएससी के अभ्यार्थियों का विरोध आज उग्र हो गया, अभ्यार्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दिए, इस दौरान पुलिस  और छात्रों के झड़प देखने को मिली है. इस पूरे बवाल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अगर ये सरकार सोचती है कि वो अपने ताकत से आंदोलन को दबा देगी तो ये उसकी महाभूल होगी. 

सपा अध्यक्ष ने यूपीपीएससी छात्रों के विरोध को लेकर योगी सरकार पर ज़ोरदार हमला किया और एक्स पर लिखा- ‘भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को खत्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है.’ 

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताकत दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके. इसके साथ ही उन्होंने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’ का नारा भी दिया. 

सपा अध्यक्ष ने साधा भाजपा पर निशाना
सपा अध्यक्ष लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बीजेपी को नौकरी विरोधी बताया और कहा कि ‘यूपी की अहंकार से भरी भाजपा सरकार लाख कोशिशों के बाद भी आखिर में इलाहाबाद के जुझारू आंदोलनकारी युवक-युवतियों के सामने हारेगी और दिखावा ये करेगी कि सब गलती यूपी लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की है.

देश-प्रदेश चलाने के लिए जो प्रतिभावान युवा IAS/PCS या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी बनते हैं, उनमें इतनी अधिक समझ होती है कि वो ये बात आसानी से समझ सकें कि इस खेल के पीछे असल में कौन है. भाजपा के चेहरे से एक के बाद एक मुखौटे उतर रहे हैं और भाजपा का ‘नौकरी विरोधी’ चेहरा अभ्यर्थियों के सामने बेनकाब होता जा रहा है. अच्छा हो कि भाजपा नाटक करना छोड़ दे. भाजपा युवाओं के भविष्य को अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे.’

अभ्यार्थियों का आंदोलन हुआ उग्र

बता दें कि यूपीपीएससी अभ्यार्थियों को विरोध प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है. गुरुवार सुबह अभ्यार्थियों का आंदोलन उग्र हो गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ सादे वर्दी में आए लोगों ने उन्हें आंदोलन से हटाने की कोशिश की. जिसके बाद छात्रों ने जबरदस्त विरोध किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी और लोक सेवा आयोग के गेट तक पहुंच गए. इस दौरान पुलिस उनके आगे बेबस दिखाई दी. 

‘ये कलयुग है सब उल्टा-सीधा चल रहा है..’, अखिलेश यादव ने बुलडोजर को लेकर CM योगी पर साधा निशाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *