Maharashtra Assembly Election 2024 Shiv Sena leader Milind Deora claim Mahayuti victory target MVA
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का धुआंधार प्रचार जारी है. महाविकास अघाड़ी जहां लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए विधानसभा में जीत का दावा कर रही है, वहीं महायुति अपनी योजनाओं के जरिए सत्ता में वापसी की उम्मीद जता रही है. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने महायुति की जीत का दावा किया.
मिलिंद देवड़ा ने कहा, “लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में जो हुआ, उसमें बहुत अंतर है. मुझे लगता है कि लोकसभा चुनाव में सरकार और महायुति के खिलाफ बहुत बड़ा झूठा प्रचार किया गया था कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बन गए, तो चुनाव नहीं होंगे और संविधान बदल दिया जाएगा. लोगों ने छह महीने में देखा है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.”
VIDEO | Maharashtra Elections 2024: “I would say that there is a huge difference between what happened in the Lok Sabha elections and the Assembly polls. I think in the Lok Sabha elections there was a huge fake narrative being propagated against the government and Mahayuti that… pic.twitter.com/OXuh5yfd4Z
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2024
‘हरियाणा चुनाव ने झूठ को खत्म किया’
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हरियाणा चुनाव की जीत ने उस झूठ को भी खत्म कर दिया है, जिसे हरियाणा में भी फैलाने की कोशिश की जा रही थी. इसलिए, मुझे विश्वास है कि झूठा प्रचार खत्म हो गया है और अब यह पूरी तरह से विकास और महाराष्ट्र को आगे ले जाने वाले लोगों पर केंद्रित होगा.”
‘6 महीने में किए विकास के काफी काम’
मिलिंद देवड़ा ने ये भी कहा, “पिछले छह महीने में महायुति सरकार ने विकास के काफी काम किए हैं, चाहे वो अटल सेतु हो या फिर लाड़की बहिन योजना हो. इससे महाराष्ट्र के लोगों की मानसिकता बदली है और यहां की जनता ने महायुति की सरकार बनाने का मन बना लिया है.”
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र: ‘वोट जिहाद’ मामले में दो गिरफ्तार, गरीबों को करोड़ों रुपये देकर वोट खरीदने का आरोप