Fashion

noida news e-rickshaws and autos will be able to run only on selected routes in Noida police gave list ann


Noida E Rickshaw & Auto Route List: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यातायात माह के अवसर पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और व्यवस्थित करने के उद्देश्य से ऑटो चालकों को रूट चार्ट और रूट नम्बर देते हुए हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया. नोएडा ग्रेटर नोएडा में रोजाना हजारों लोगों अपने गंतव्य पर आने-जाने के लिए ऑटो रिक्शा या ई रिक्शा का उपयोग करते है. इसलिए जनपद में ऑटो रूट को व्यवस्थित रखना बहुत जरूरी है ताकि आमजन को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े. 

सभी ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों और परिवहन विभाग से आपसी सहमति के आधार पर रूट का निर्धारण किया गया है जिससे ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों व आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि किस किस रुट पर ई रिक्शा और ऑटो को चलने की अनुमति प्रदान की गई है. 

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में संचालित ऑटो/ई-रिक्शा का निर्धारित रूट चार्टः- 

रूट नम्बर 101- सेक्टर 37 से झुण्डपुरा वाया सेक्टर 15 गोलचक्कर 

रूट नम्बर 102- सेक्टर 37 से कालिंदी कुंज 

रूट नम्बर 103-सेक्टर 37 से सेक्टर 125 अमेठी 

रूट नम्बर 104-अट्टापीर से सेक्टर 37 वाया रायरेजीडेंसी, 
एलीवेटिड के नीचे से सेक्टर 28

 रूट नम्बर 105-मॉडल टाउन से सेक्टर 37 तक वाया होशियारपुर 

रूट नम्बर 106-मॉडल टाउन से सेक्टर 15 गोलचक्कर वाया सेक्टर 12/22 

UPPSC Protest के बीच प्रयागराज आएंगे अखिलेश यादव, लोक सेवा आयोग के खिलाफ आंदोलन में हो सकते हैं शामिल

रूट नम्बर 107-सेक्टर 12/22/56 से सूरजपुर वाया सेक्टर 49, भंगेल, कुलेसरा 

रूट नम्बर 108-छिजारसी से पर्थला गोलचक्कर वाया गढी गोलचक्कर 

रूट नम्बर 109-छिजारसी से सेक्टर 62 मेट्रों वाया एबीसीडी चौक 

रूट नम्बर 110-सेक्टर 52 मेट्रों से एकमूर्ति गोलचक्कर वाया किसान चौक 

रूट नम्बर 111-सेक्टर 52 मेट्रों से बिसरख हनुमान मंदिर 

रूट नम्बर 112-सेक्टर 52 से बरौला टी-प्वाइन्ट 

रूट नम्बर 113-बरौला से मॉडल टाउन वाया सेक्टर 61, 59 

रूट नम्बर 114-किसान चौक से तिगरी गोलचक्कर वाया गौर सिटी-2 

रूट नम्बर 115-किसान चौक से एबीएस वाया इटेहडा गोलचक्कर, शाहबेरी 

रूट नम्बर 116-किसान चौक से सूरजपुर वाया बिसरख हनुमान मंदिर गोलचक्कर 

रूट नम्बर 117-भंगेल से सेक्टर 135 वाया जेपी अस्पताल, सेक्टर 127, 128, 93 

रूट नम्बर 118-सुत्याना तिराहा से चौगानपुर वाया ग्राम हबीबपुर 
रूट नम्बर 119-कुलेसरा से जलपुरा 

रूट नम्बर 120-कुलेसरा हिण्डन पुल से नयी बस्ती 

रूट नम्बर 121-दादरी से सूरजपुर वाया तिलपता 

रूट नम्बर 122-कासना से सूरजपुर वाया परी चौक 

रूट नम्बर 123- गलगोटिया से परी चौक वाया आईएफएस विला गोल चक्कर.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *