News

जिरीबाम मुठभेड़ के एक दिन बाद मिले 2 लोगों शव, 6 लापता


Manipur Encounter: मणिपुर के जिरीबाम जिले में मंगलवार (12 नवंबर) की सुबह दो नागरिक मृत पाए गए. एक दिन पहले जिले में मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि कल की मुठभेड़ के बाद से तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हैं. आईजीपी (ऑपरेशन) आई के मुइवा ने कहा कि सुरक्षा बल लापता लोगों का पता लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दो बुजुर्ग व्यक्तियों – लैशराम बालेन और माईबाम केशो के शव जकुराधोर करोंग इलाके में मलबे से बरामद किए गए, जहां आतंकवादियों ने सोमवार को कुछ दुकानों में आग लगा दी थी. जिरीबाम जिला प्रशासन ने क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है. 

अत्याधुनिक हथियारों से किया था हमला

सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध उग्रवादियों के मारे जाने के विरोध में पहाड़ी क्षेत्र के कुकी-जो बहुल इलाकों में मंगलवार सुबह पांच बजे से ही बंद रखा गया है. सोमवार को मारे गए संदिग्ध उग्रवादियों ने छद्म वर्दी पहन रखी थी और अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने जिरीबाम जिले में एक पुलिस स्टेशन और उसके पास के सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह जिरीबाम में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही और पुलिसकर्मी संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर रहे थे. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *