ED raid before Jharkhand elections in illegal infiltration of bangladeshis case fake Aadhaar cards passports illegal weapons recovered ann
Illegal Infiltration of Bangladeshi: बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में 17 जगहों पर छापेमारी की है. ED ने सर्च के दौरान झारखंड और वेस्ट बंगाल से कई फर्जी आधार कार्ड,जाली पासपोर्ट,अवैध हथियार,कई प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात, ज्वेलरी, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनवाने के लिए जरूरी फॉर्म बरामद किए है. ईडी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन अभी भी कई जगहों पर जारी है.
ईडी मंगलवार (12 नवंबर ) को पश्चिम बंगाल और झारखंड में 17 जगहों पर छापेमारी कर रही है. मामला झारखंड में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ से जुड़ा है. सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश बॉर्डर से लगने वाले राज्य पश्चिन बंगाल और झारखंड में कई सिंडिकेट सक्रिय है जो बांग्लादेशियों को अवैध तरीक़े से बॉर्डर पार कराते है. इन बांग्लादेशियों के नकली कागजात और आधार कार्ड ये एजेंट बनवाते है. जिसके लिए इन घुसपैठियों से पैसा लिया जाता है. इसी सिंडिकेट को खत्म करने के लिए ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ये कार्रवाई चल रही है.
आतंकी संगठन अल कायदा के साथ मिलकर रच रहे थे साजिश
खुफिया एजेंसीज के मुताबिक ये घुसपैठिये भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे है. ये बांग्लादेशी भारत में रहकर अवैध गतिविधियों में शामिल हो जाते है. हाल ही में एनआईए की जांच में सामने आया था कि ये अवैध बांग्लादेशी आतंकी संगठन अल कायदा के साथ मिलकर भारत मे ही आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.
छापेमारी में मिले सबूतों से टेरर फंडिंग का खुलासा
ये अवैध बांग्लादेशी आतंकी संगठन अल कायदा के लिए फंडिंग का काम भी कर रहे थे. सोमवार को भी एनआईए ने देश के नौ राज्यों में छापेमारी कर बांग्लादेशियों और अलकायदा के नेटवर्को पर कार्रवाई की थी. इस छापेमारी में पश्चिम बंगाल और बिहार राज्य भी था. एनआईए के मुताबिक, अलकायदा के लिए फंडिंग करने वाले कई बांग्लादेशी नागरिकों के संपर्क का खुलासा हुआ है, जिनके जरिए फंड्स को भारत में पहुंचाया गया था. छानबीन में मोबाइल डेटा, बैंक ट्रांजैक्शन और अन्य जानकारी भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें जेपीसी की बैठक से विपक्ष का फिर वॉकआउट, पिछली वाली में तोड़ी गई थी कांच की बोतल