Saharanpur Police recovered two and a half year old girl safely and 2 women involved in kidnapping ann
Saharanpur Crime News: सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में बीते 8 नवंबर को एक ढाई वर्ष की बच्ची के लापता होने की सूचना ने सभी को चौंका दिया था. बच्ची के लापता होने की जानकारी मिलते ही थाना मंडी पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फुटेज में बच्ची को दो महिलाओं के साथ जाते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को अपहरण के तहत दर्ज कर लिया और तलाश शुरू की.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना मंडी इलाके के खाताखेड़ी में सुमैया मस्जिद पानी की टंकी के पास से 8 नवंबर को ढाई साल की बच्ची का अपहरण हो गया था. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. पीड़ित पिता शादाब ने बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट थाना मंडी में दर्ज़ कराई थी. पुलिस ने गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की.
खंगाले जा रहा CCTV
बच्ची की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस को दो महिलाएं सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दी. पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं की फोटो दिखाकर आसपास पूछताछ की. जिनकी पहचान नेहा और उजुम के रूप में हुई. दोनों थाना मंडी क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को अरेस्ट कर लिया.
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से मिलकर सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले- ‘मेरा भाई बहुत…’
आरोपी महिलाओं की कैद से बच्ची को छुड़वाया और परिजनों को सौंप दिया है. पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि वो भीख मांगने का काम करती है. पानी की टंकी पास भीख मांग रही थी. गली में बच्ची खेलती हुई दिखाई दी. वो बच्ची को उठाकर ले गई. आरोपी महिलाओं ने बताया कि वो बच्ची को बाहर बेचना चाहती थी. लेकिन कहीं पर अच्छे पैसे नहीं मिल सके. यदि बच्ची नहीं बिक पाती तो वे बच्ची को भीख मांगने के काम में लगा लेती.
(सहारनपुर से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)