News

Congress reached Election Commission against BJP lodged complaint in these cases ann


 Maharashtra Jharkhand Election 2024:  महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सियासी दलों के बीच तीखी बयानबाजी बढ़ती जा रही है. इस बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र से बीजेपी के राज्यसभा सांसद धनंजय महादिक के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है. बीजेपी सांसद पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि कांग्रेस को वोट देने वाली महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. 

 

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की है कि महादिक ने कांग्रेस की महिला समर्थकों को देख लेने की धमकी देते हुए लोगों से ऐसी महिलाओं की तस्वीरें उन तक भेजने को कहा है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से महादिक पर चुनाव प्रचार की गतिविधियों में शामिल होने से रोक लगाने की मांग की है. 

 

‘हमारी शिकायतों को गंभीरता से ली चुनाव आयोग’

इसके साथ ही कांग्रेस ने झारखंड और महाराष्ट्र में बीजेपी के तरफ से सोशल मीडिया पर जारी किए गए विज्ञापनों को सांप्रदायिक बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस सांसद एस सेंथिल ने कहा कि हमारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने झारखंड में पुलिस शिकायत दर्ज करने और बीजेपी के विज्ञापन को हटाने के निर्देश दिए हैं.

 

रघुवर दास के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत
कांग्रेस ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के खिलाफ भी चुनाव आयोग के शिकायत दी है और आरोप लगाया है कि वो जमशेदपुर में राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं. कांग्रेस के मुताबिक इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगा है. रघुवर दास झारखंड के पूर्व सीएम रह चुके हैं. उनकी पुरानी सीट से उनकी बहू चुनाव लड़ रही हैं जहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *