Delhi Congress Nyay Yatra third day toured four assembly constituencies Devendra Yadav ann
Delhi Congress Nyay Yatra: कांग्रेस पार्टी की न्याय यात्रा कल रविवार (10 नवंबर) को तीसरे दिन मोती नगर के मिलन सिनेमा के पास से शुरू हुई और ईस्ट पंजाबी बाग होते हुए जाट धर्मशाला छोटूराम धर्म त्रिनगर, मेन रोड़ रामपुरा गांव, हंसा पुरी रोड़, जूर बाग, तोताराम बाजार, शांति नगर मेन मार्केट, आनंद नगर, इंद्रलोक पुलिस स्टेशन, इन्द्रलोक गुरुद्वारा, हाजी अब्दुल कुरेशी मार्ग, दयाबस्ती झुग्गी बस्ती, श्री साईं उपवन मंदिर, शास्त्री नगर, एल ब्लाक, शास्त्री नगर गोल चक्कर, भरत नगर नाला वजीरपुर, वजीरपुर जे.जे. कॉलोनी से होकर चौपाल वजीर पुर गांव पर सम्पन्न हुई.
कल के दिन दिल्ली के चार विधानसभा क्षेत्रों मोती नगर, त्रीनगर, सदर बाजार और वजीरपुर में लगभग 25 किलोमीटर की यात्रा तय की गई. इस दौरान पूरे समय दिल्ली न्याय यात्रा का थीम सांग बजता रहा और जनता का भरपूर समर्थन भी कांग्रेस की इस न्याय यात्रा को मिलता नजर आया.
‘जनता का भरपूर समर्थन और सम्मान मिल रहा है’
इससे उत्साहित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ”दिल्ली न्याय यात्रा का हर जगह लोग मुस्कुराते हुए स्वागत कर रहे हैं. लोगों को उनकी वर्तमान दुर्दशा, अन्याय से बचाने और उन्हें एक सुरक्षित भविष्य, बेहतर जीवन प्रदान करने की उम्मीद कांग्रेस पर है. दिल्ली में बदलाव लाने, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ दिल्लीवालों को न्याय दिलाने के लिए सभी 70 विधानसभाओं में जाने वाली दिल्ली न्याय यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन और सम्मान मिल रहा है.”
डीपीसीसी अध्यक्ष ने की लोगों से बात
यादव ने कहा कि, ”इस न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने छोटे बड़े दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों, रास्ते में सामान बेचने वालों, घरों के बाहर खड़े दिल्लीवालों से, ऑटो टैक्सी वालों सहित युवाओं, महिलाओं, विशेषकर रोज कमाकर खाने वाले श्रमिकों, मजदूरों से पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार आने के बाद रोजमर्रा में बढ़ती परेशानियों के बारे में चर्चा की, जिंसमें लोगों ने दिल खोलकर उनसे बात की और कहा, उन्होंने दिल्ली का इतना विनाश पहले कभी नहीं देखा.”
‘कांग्रेस दिल्ली के लोगों की लड़ाई में उनके साथ’
न्याय यात्रा के दौरान देवेन्द्र यादव ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्य और न्याय की लड़ाई के लक्ष्य को पूरा करके दिल्ली के हर छात्र, युवा के भविष्य को उज्जवल बनाने और दिल्ली के लोगों को भ्रष्टाचार और अन्याय से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्धता से काम करेगी. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस युवाओं, बच्चों, बुर्जुगों, घरेलू कामकाजी महिलाओं को समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और वे दिल्ली के लोगों की लड़ाई में उनके साथ हैं.
लोगों का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित: देवेंद्र यादव
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित रहा है और रहेगा. भ्रष्ट केजरीवाल सरकार और बीजेपी के हाथों में नहीं, जिन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की तबाह कर दिया और टूटी सड़कें, जल भराव, पानी की कमी जैसी कई समस्याओं के दलदल में जनता को बेसहारा छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: गुमशुदगी-अपहरण मामले में क्राइम ब्रांच का एक्शन, NCR में रेड कर तीन बच्चियों को किया बरामद