Bihar Festival Special Train for New Delhi Kota Secunderabad Bangalore from Patna PNBE Danapur DNR
Bihar Special Train: बिहार के बाहर जो लोग काम कर रहे हैं और छठ-दीपावली में घर आने के बाद वापस जाना चाह रहे हैं तो उनके लिए रेलवे की ओर से बड़ी राहत दी गई है. आज (सोमवार) से पटना, दानापुर, सहरसा समेत कई जगहों से दूसरे शहरों के लिए 27 स्पेशल ट्रेनें चलने जा रही हैं. बीते रविवार (10 नवंबर) को ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) की ओर से इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है.
अक्सर छठ पूजा से पहले काफी संख्या में लोग अपने घर आते हैं. जब वे वापस काम पर जाना चाहते हैं तो ट्रेनों में टिकट नहीं मिलता है. ऐसे में इन यात्रियों को रेलवे की ओर बड़ी सौगात मिली है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि सबसे अधिक दानापुर से 10 ट्रेनें चलेंगी. वहीं पटना से छह, बरौनी से तीन, मुजफ्फरपुर से दो, और दरभंगा से दो ट्रेन चलेगी. गया, सीतामढ़ी, राजगीर और सहरसा से एक-एक स्पेशल ट्रेन आज से चलाई जाएगी.
देखें आज से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
ट्रेन नंबर 09804: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21 बजकर 30 मिनट पर कोटा के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 07648: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 8:00 बजे सिकंदराबाद के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 03251: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15 बजे एस एम भी बेंगलुरु के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 09458: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 09064: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11 बजे भेस्तान के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 07420: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 23 बजकर 45 मिनट पर सिकंदराबाद के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 01144: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21 बजकर 30 मिनट पर लोकमान्य तिलक के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 01482: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 06 बजकर 30 मिनट पर पुणे के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 01154: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 10 बजे मनमाड के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 01206: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 05 बजकर 30 मिनट पर पुणे के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 03215: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 12 बजकर 10 मिनट पर थावे के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 02393: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 20 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 03253: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 15 बजे सिकंदराबाद के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 06086: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 23 बजकर 45 मिनट पर एरणाकुलम के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 03124: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 12 बजकर 15 मिनट पर कोलकाता के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 02251: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 07 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 02563: यह स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से 07 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 04138: यह स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से 09 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 04061: यह स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से 08 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 05219: यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 18 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 05283: यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 06 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 05269: यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 06 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 09466: यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 03 बजे अहमदाबाद के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 02397: यह स्पेशल ट्रेन गया से 14 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 09422: यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 16 बजे साबरमती के लिए खुलेगी.
ट्रेन नंबर 04031: यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से 13 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुलेगी
ट्रेन नंबर 03282: यह स्पेशल ट्रेन गया से 02 बजकर 24 मिनट पर नवादा होते हुए भागलपुर के लिए खुलेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar By-Election 2024: बिहार में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का आज थम जाएगा प्रचार, सबसे अधिक बेलागंज में प्रत्याशी