Madhya Pradesh Chhindwara Froad Case Tantra Mantra Pretext Of Illness Stole Jewelry Ann
Chhindwara News: आज के आधुनिक समाज जहां मंगल और चांद पर पहुंच रहें रहे है. वहीं एक ओर हमारे समाज में अंधविश्वास इतना घर कर गया है कि इस के भंवर से निकलना ही नहीं चाहता. चाहे शिक्षित हो या अशिक्षित. इस मकड़ जाल में फंस ही जाता हैं. कुछ ऐसा ही वाक़या छिंदवाड़ा जिले के चांद के वार्ड नंबर 5 की महिला डॉक्टर चौरसिया है. महिला डॉक्टर ने अपने पति का इलाज मेडिसिन से ना करके तंत्र मंत्र करने के झांसे में अपनी सारी जमा पूंजी गवा दी.
वाक्य कुछ इस प्रकार का हुआ जिसमें महिला डॉक्टर के पति मनोज चौरसिया पिछले कुछ दिनों से कुछ बीमारी से ग्रस्त थे. इस बीच उनके क्षेत्र में किन्नर के वेश में चार आरोपी आये. उन्होंने महिला डॉक्टर के पति को आश्वासन दिया कि तंत्र मंत्र के द्वारा ठीक कर देंगे. आरोपी ने महिला डॉक्टर चौरसिया को अपने जाल में फांस लिया. उसने एक चावल की पोटली लाल कपड़े से बांधने को कहा. फिर एक पोटली पीले कपड़े की बनाने को कहा जिसमें पीली धातु बांधने को कहा.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
महिला डॉक्टर द्वारा अपने सभी सोने के जेवर उस पोटली में बांधकर उन्हें दिया गया. इसी वक्त आरोपियों ने ज़ेवर वाले पोटली को बदल लिया. उन लोगों ने महिला डॉक्टर को गुमराह करने के लिए कुछ पूजा की. फिर कहा गया की यहां पोटली शाम तक नहीं खोलना. डाक्टर दंपति वैसा ही कि. जब शाम को पोटली खोली तो उसमें सोने के जेवर गायब थे. जिसे देख उनकी आंखें खुली की खुली रह गयी. इस घटना के बाद डाक्टर दंपति द्वारा चांद थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गयीं. पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को आरोपियों की तलाश की जा रही है.
महिला डॉक्टर के पति का स्वास्थ्य रहता था खराब
चांद टी आई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि ऑल्टो कार से चार लोग किन्नर के भेष में चांद में महिला के यहां आए थे. महिला डॉक्टर के पति का स्वास्थ्य खराब रहता था. इन लोगों ने महिला डॉक्टर को आश्वासन दिया कि पूजा पाठ से ठीक कर देंगे. पूजा पाठ का बहाना कर पोटली में ज्वेलरी रखवाई और पोटली बदल कर ठगी को अंजाम दिया. पुलिस में पति की शिकायत पर 420 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: MP Samarsata Yatra: आदिवासियों के बाद अब दलितों को साधने में जुटे CM शिवराज, समरसता यात्रा को किया रवाना