Baba Siddique Murder Case Mumbai Police And UP STF Arrested 5 criminals including Shooter Shivkumar From Bahraich ANN
Baba Siddique Murder Case Update: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रविवार (10 नवंबर) को शूटर शिवकुमार और उसे पनाह देने वालों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ उत्तर प्रदेश और मुंबई क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम ने इस शूटर को दबोचा है. पुलिस ने इसे नानपारा बहराइच से पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि आरोपी शूटर शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था. एसटीएफ की टीम का नेतृत्व प्रमेश कुमार शुक्ल की मुख्यालय स्थित टीम के सब इंस्पेक्टर जावेद आलम सिद्दीकी द्वारा किया गया.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 5 और गिरफ्तारी
पुलिस ने शूटर शिवकुमार की गिरफ्तार के अलावा उसे शरण देने और नेपाल भगाने की कोशिश के लिए मदद करने के अपराध में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि बहराइच के गण्डारा निवासी शिवा बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल था. मुख्य आरोपी की मुंबई पुलिस एक महीने से तलाश कर रही थी.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में जांच जारी
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में लगातार जांच चल रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इससे पहले गुरुवार (7 नवंबर) को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से दो और लोगों को गिरफ्तार था. इससे पहले बीते बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से गौरव अप्पुने (23) को गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि गौरव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाने के लिए कई बार अन्य आरोपियों से मुलाकात की थी.
बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
ये भी पढ़ें:
MVA में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा बयान, बताया कौन तय करेगा CM