News

digvijay singh statement tarun chugh lashes out at congress and alliance PM modi Rahul Gandhi


Tarun Chugh targeted Congress: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक रहोगे, तो सेफ रहोगे’ बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें ये समझना चाहिए कि आज इंडी गठबंधन टुकड़े-टुकड़े गैंग का आश्रय बन गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये सच है कि ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ और इस बयान में कोई गलत बात नहीं है.

तरुण चुग ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी की ओर से कुंभ मेले पर दिए गए विवादित बयान पर भी कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बार-बार सनातन धर्म और कुंभ पर हमले करता रहा है जबकि कुंभ एक आस्था का पर्व है और यह सदियों से मनाया जा रहा है. चुग ने यह सवाल उठाया कि इंडी गठबंधन को सनातन धर्म और कुंभ से इतनी नफरत क्यों है और किस आधार पर ये सवाल उठाए जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर में चल रही मुठभेड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए चुग ने कहा कि जो लोग आतंकवाद फैलाने के लिए हथियार उठाते हैं उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का समर्थन किया और कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी चाहे वे कहीं भी छिपे हों.

दिग्विजय सिंह के बयान पर तरुण चुग की तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात को लेकर तरुण ने कहा कि यह बयान दिग्विजय सिंह के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस इस बयान से जल्द ही अपना पल्ला झाड़ ले, लेकिन बीजेपी इस बयान को गंभीरता से नहीं लेती. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह राहुल गांधी के गुरु हो सकते हैं, लेकिन उनका बयान पार्टी के लिए ज्यादा महत्व नहीं रखता.

ये भी पढ़ें: किसानों की जमीन पर वक्फ के दावे को लेकर कर्नाटक सरकार ने किसे दे डाली वॉर्निंग?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *