लखनऊ में रोडवेज बस में चले लात-घूसे, गाली-गलौज और बहस के बाद कंडक्टर ने यात्री को पीटा
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh News:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी रोडवेज की चलती बस में शनिवार की देर रात जमकर लात-घूसे चले. बस में टिकट के पैसे मांगने पर पैसेंजर और कंडक्टर के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इस दौरान दूसरे यात्रियों को बीच-बचाव करने के लिए सामने आना पड़ा. वहीं हालात इतने बिगड़ गए कि बीच सड़क पर ही बस को रोका गया.</p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से कानपुर उन्नाव डिपो की UP78FN1732 बस जा रही थी. वहीं देर रात बस कृष्णा नगर पहुंची, तो एक पैसेंजर बस में आकर बैठा. जब कंडक्टर ने पैसेंजर से टिकट के पैसे मांगे तो उसने पास होने की बात कही. इसके बाद जब पास देखा गया तो पता चला कि वह 2022 का है. इस दौरान पैसेंजर खुद को बस का स्टाफ बताने लगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आधे घंटे तक रुकी रही बस</strong><br />इस बीच मामला बिगड़ने पर दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई और मारपीट होने लगी. इसके बाद कंडक्टर ने पैसेंजर की जनकर पिटाई की और फिर उसे बस से नीचे उतार दिया. बताया जा रहा है कि मारपीट और हंगामे के चलते आधे घंटे तक बस को रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं वायरल वीडियो में कंडक्टर सीट पर चढ़कर पैसेंजर को पीटते हुए दिख रहा है. इस बीच इस मामले को लेकर UPSRTC के प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि, घटना की जांच की जा रही है. </p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong> <strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-launches-up-first-double-decker-electric-bus-women-get-50-percent-discount-ticket-2820071">यूपी को मिली पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, महिलाओं को टिकट पर मिलेगा 50 परसेंट डिस्काउंट</a></strong></p>
</div>
Source link