Weather Forecast weather today forecast aaj ka Mausam delhi ncr weather imd smog weather update
Weather Forecast: दिल्ली-NCR सहित आसपास के मैदानी इलाकों में अभी भी गर्मी का सितम बरकरार है. दिवाली और छठ जैसे त्योहार बीतने के बाद भी तापमान में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक तापमान में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है और रजाई-कंबल निकालने के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा.
वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में सुबह के समय धुंध छाई रहती है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के लोगों को ठंड के लिए 15 नवंबर तक इंतजार करना होगा.
नवंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड देगी दस्तक
उत्तर प्रदेश और बिहार के मैदानी इलाकों में भी ठंड का इंतजार जारी है. अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और सुबह हल्का कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि शाम को ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे हल्की ठंड का एहसास होगा पर तापमान में खास गिरावट की संभावना नहीं है. IMD के अनुसार नवंबर के आखिरी हफ्ते में यूपी और बिहार में ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे कोहरा भी बढ़ने का अनुमान है.
राजस्थान में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?
राजस्थान के पश्चिमी मैदानों में सर्दी की ठंडक का असर अभी भी महसूस नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के पूर्वी हिस्से में धीरे-धीरे सर्दी का आगमन हो रहा है. IMD का कहना है कि इस साल अच्छी बारिश के बावजूद, पछुआ हवाओं और प्रशांत महासागर में अल नीनो की कमजोर गतिविधियों के कारण सर्दी की शुरुआत में देरी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद से प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ सकता है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना
पहाड़ी राज्यों में सर्दी ने दस्तक दे दी है और उत्तराखंड जैसे क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 16 नवंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है जिससे पर्वतीय इलाकों के मौसम में बदलाव आएगा. इससे नवंबर के अंत तक ठंड का असर बढ़ेगा और पहाड़ों में बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है.