Dhirendra Krishna Shastri alias Baba Bageshwar marriage date know when he is doing marriage
Baba Bageshwar Marriage: कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर से अकसर से सवाल किए जाते हैं कि उनकी शादी कब होगी और हर बार वह इस सवाल का जवाब या तो टाल देते हैं या तो परिवार पर डाल देते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बता दिया है कि वह शादी कब करने वाले हैं. एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बाबा बागेश्वर ने चित्रा त्रिपाठी की ओर से किए गए उनके विवाह के सवाल पर कहा कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं क्योंकि उनसे कई बार यह प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
धीरेंद्र शास्त्री से जब यह पूछा गया कि वह किसी से शादी करने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि यह तो वह खुद भी नहीं जानते कि वह किसी से शादी करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी माता जी उनकी शादी का निर्णय करेंगी और उन्होंने अभी उन्हें कुछ ऐसा बताया नहीं है. बाबा बागेश्वर ने यह भी कहा कि वह अरेंज मैरिज करने वाले हैं. उनकी माताजी, बाबूजी और गुरुजी तय करेंगे कि वह किस से शादी करेंगे. वह अपनी सनातन परंपरा को नहीं छोड़ेंगे. बाबा बागेश्वर ने कहा कि, “जो हमारी परंपरा है, उसमें माता-पिता जो आज्ञा देंगे उसका पालन किया जाएगा और जल्द ही अरेंज मैरिज होगी.
धूम धड़ाके के साथ बताएंगे
बाबा बागेश्वर से यह भी पूछा गया कि वह इस साल शादी करेंगे या अगले साल की शुरुआत में तो उन्होंने कहा, “इसका तो अभी कुछ कह नहीं सकते, लेकिन जब कोई लड़की मिलेगी तो हम धूम धड़ाके के साथ बताएंगे.” उन्होंने ये भी बताया कि कई महिलाएं उनके धाम में आकर उनके सामने शादी विवाह का प्रस्ताव भी रखती हैं.
माता के उम्र की महिला पड़ी थी पीछे
उनसे यह पूछा गया कि उनके धाम में जब कोई महिलाएं आती है तो उनके सवालों का सामना भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री को करना पड़ता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल ऐसे सवाल किए जाते हैं और कुछ लोग तो बेहूदा बातें करने लगते हैं. उन्होंने बताया कि एक महिला उनके धाम में आकर कई रुकी हुईं थी और उनके पीछे पड़ गई थी. उस महिला ने धीरेंद्र शास्त्री से यह भी कहा कि वह उनसे शादी करना चाहती है, लेकिन बाबा ने उनको बहन बोलकर क्षमा मांग ली.
#EXCLUSIVE | कब होगी शादी? धीरेंद्र शास्त्री ने बताया अपना इरादा
देखिए ‘बाबा बागेश्वर’ का सबसे बड़ा इंटरव्यू चित्रा त्रिपाठी (@chitraaum) के साथhttps://t.co/smwhXUROiK#DhirendraKrishnaShastriInterview #DhirendraKrishnaShastri #BageshwarDhamSarkar #ABPNews pic.twitter.com/2Z3nnIA37J
— ABP News (@ABPNews) November 9, 2024
महिला को लगवाई पुलिस से डांट
उनसे पूछा गया कि अगर कोई भी महिला आएगी तो क्या आप उनको बहन बनाकर क्षमा मांगते रहेंगे तो उन्होंने जवाब में कहा कि हमने उन्हें ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह महिला हमारी माताजी की उम्र की थी. वह बोले कि उनकी उम्र क्या थी ये तो नहीं पता, लेकिन वह हमारी माता जी की उम्र की दिखती थी. वह बहुत एजेड थी और अपने पति को तलाक देने के लिए भी तैयार थी. जब वह नहीं मानी तो उन्हें पुलिस से डांट लगवाई.
यह भी पढ़ें- ’13 नहीं 20 नवंबर को हो बिहार में उपचुनाव’, जन सुराज पार्टी की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई