Sukhwinder Singh Sukhu investigation samosa Increase in sales of samosa in Shimla ann
Samosa Controversy in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की राजधानी में समोसे की चर्चा के बीच शिमला की दुकानों में समोसे की बिक्री बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में समोसे की बिक्री में अचानक से आए इस उछाल की वजह से समोसा हॉट टॉपिक बन गया है. शहर की मुख्य दुकानों पर समोसे को खाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि यह जायका स्वादिष्ट आलू से ज्यादा सियासत का है. बाजार में मिल रहे जान पहचान के लोग इस सियासी समोसे की चर्चा करते हुए खुब मजे ले रहे हैं.
आलम ये हो गया है कि आज तक जो लोग सिर्फ जानकारों को साथ में चाय पीने के लिए बुलाते थे, वह अब समोसे खाने के लिए भी बुला रहे हैं. हालांकि खास बात ये है कि हिमाचल प्रदेश में लोगों के बीच चर्चा में आया यह समोसा सियासत के तेल में तला गया है.
हर तरफ समोसे की चर्चा
बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है कि राजनीति में समोसे का जिक्र पहली बार आया है. इस पहले बिहार की राजनीति में भी समोसा काफी चर्चा में रहा. बिहार में समोसे को लेकर एक बात कही जाती है कि ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू’. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे के गायब होने की जांच चर्चा का विषय बन चुकी है.
शिमला के मिष्ठान व्यापारी कुलदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जब से समोसे के ऊपर राजनीति हुई है, दुकान पर समोसे की बिक्री काफी बढ़ गई है. अब लोग समोसे खाने आ रहे हैं, तो इसे सियासी मजे के साथ खा रहे हैं. दुकान पर आने वाला लगभग हर ग्राहक समोसे की चर्चा कर रहा है.
चाय की चुस्कियों के साथ हो रही चर्चा
शिमला के लोअर बाजार में स्थित चाय की मशहूर दुकान विजय स्वीट्स पर समोसे की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली. लोग चाय के साथ जमकर समोसे का मजा उठाते हुए दिखाई दिए. चाय की चुस्कियों के साथ लोग सियासी समोसे की भी खूब चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग जेब से मोबाइल निकालकर सोशल मीडिया पर दूसरों को मीम दिखाते हुए ठहाके लगाते हुए भी दिखाई दिए. हिमाचल प्रदेश के राजनीति में चर्चा में आया यह सियासी समोसा फिलहाल ठंडा होने में कुछ वक्त लेगा.
यह भी पढ़ें- हिमाचल में ‘समोसा संग्राम’ पर सियासत, बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने CM सुक्खू को भिजवाए 11 समोसे