caste survey meeting in hyderabad rahul gandhi targeted pm modi says We will break the 50% limit on reservations ANN
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है. इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा, सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है”. उन्होंने आगे कहा कि मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं,आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं. हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की सीमा को तोड़ देंगे.
5 नवंबर को कांग्रेस ने की थी तेलंगाना में बैठक
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने शनिवार को जातिगत जनगणना शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ सप्ताह में 80,000 गणनाकर्ता 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों का सर्वे कराया जाएगा. इससे पहले तेलंगाना में कांग्रेस ने 5 नवंबर को जाति सर्वेक्षण पर एक बैठक की थी. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे. उन्होंने इस जातिगत जनगणना को पूरी तरह से सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा था कि यह कदम पार्टी के राष्ट्रीय दृष्टिकोण का हिस्सा है. साथ ही ये भी कहा था कि कांग्रेस का उद्देश्य भारतीय समाज में समतामूलक व्यवस्था की दिशा में एक अहम बदलाव लाना है.
बैठक के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था “उन्हें आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं”. उन्होंने पूछा, “प्रधानमंत्री यह पूछने से क्यों डरते हैं कि कॉरपोरेट, न्यायपालिका, मीडिया में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी हैं”.