Bharatpur Man dies after drinking poisonous substance over land dispute ANN
Bharatpur Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विगत दिन जमीन के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई.
कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने के बाद वहां से लोग फरार हो गए. व्यक्ति ने दम तोड़ने से पहले फोन कर अपने बेटे को पूरी घटना बताई. जब तक व्यक्ति के परजन मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई.
क्या कहना है सरपंच प्रतिनिधि का
पथैना गांव के सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश ने बताया कि मृतक राजवीर सिंह उम्र 45 साल निवासी पथैना गांव का रहने वाला था. राजवीर की जमीन को लेकर शिवराम मीणा, रामचरण मीणा और सुरेंद्र मीणा निवासी नारौली गांव से विवाद चल रहा था. विगत दिन उन्होंने राजवीर को बहला फुसलाकर खेत पर बुलाया और राजवीर को किसी पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पिला दिया.
पेयपदार्थ पीने के बाद राजवीर की मौत हो गई. दूसरे पक्ष ने ही पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद खेड़ली मोड़ थाने से मेरे पास फोन आया. तब मैंने राजवीर के परिजनों को घटना के बारे में बताया. मरने से पहले मृतक ने अपने बेटे को फोन करके बताया कि मुझे शिवराम मीणा, रामचरण मीणा और सुरेंद्र मीणा निवासी नारौली गांव के लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया है.
क्या कहना है पुलिस का
खेड़ली मोड़ पुलिस थाने के ASI महेश चंद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में खेत में पड़ा हुआ है. जब तक पुलिस का जाब्ता वहां पहुंचता उससे पहले ही व्यक्ति के परिजन उसे वहां से ले जा चुके थे. पुलिस ने घर जाकर मामले का पता किया. तो उसका नाम राजवीर होना बताया.
पूछताछ में राजवीर के परिजनों ने बताया कि उनकी नारौली गांव के लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है. उन्होंने राजवीर को पेय पदार्थ में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया है. अभी मृतक के परिजनों की तरफ से FIR नहीं दी गई है. राजवीर के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जैसे ही परिजन FIR देंगे उसी के हिसाब से जांचकर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-