Fashion

Delhi Sunrise Time Today 8 November Chhath Puja 2024 Usha Arghya Suryoday Ka Samay Noida NCR


Chhath Puja 2024: देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ का शुक्रवार (8 नवंबर) को अंतिम दिन है. उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन तक चलने वाले इस पर्व का समापन हो जाएगा. व्रत रखने वाली महिलाएं नदी या जलाश्य में सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देती हैं और अपने का व्रत का पारण करती हैं. अगर आप दिल्ली में हैं तो आपको ये जानना जरूरी है कि दिल्ली में सूर्योदय का क्या समय है. 

दिल्ली में शुक्रवार (8 नवंबर) को 6 बजकर 38 मिनट सूर्योदय का समय है. इस समय सूर्य की पहली किरण के साथ शुक्रवार को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. यानी व्रत रखने वाली महिलाओं को इस समय से पहले ही नदी या जलाश्य पर पहुंचना होगा ताकी छठ पूजा समय से की जा सके.

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ महापर्व की धूम दिखाई दी. छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. महिला वीना देवी ने बताया कि इस बार छठ पर्व को लेकर अच्छे इंतजाम किए गए हैं. हर कोई इस महापर्व को अच्छे से मना रहा है और सभी लोगों में एक खुशी का माहौल भी है.

‘जो मांगो वही मिलता है’
दुर्गा देवी ने कहा कि आज महापर्व मनाया जा रहा है और हम लोग छठी मैया से जो भी मांगते है, वह हमें मिलता है. इस महापर्व को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं, रीता देवी ने बताया कि छठ एक महापर्व है और इस अवसर पर छठी मैया से जो भी मांगते है, वो पूरा होता है. 

‘मनोकामनाएं होती हैं पूरी’
छठ व्रती कृष्णा देवी ने बताया कि मेरी मनोकामना पूरी हुई थी, इसके बाद से ही छठ का व्रत रखना शुरू किया. छठी मैया से जो भी मांगा जाता है, वह उन मनोकामनाओं को पूरा करती हैं.

ये भी पढ़ें

‘दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारियों में फेल’, वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *