Kundarki Bypoll Election 2024 CM Yogi Adityanath Rally in Moradabad BJP Candidate ANN
Kundarki Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (8 नवंबर) को दिन में 2 बजे मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
इस दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मुंडापाण्डेय थाना क्षेत्र के महाऋषि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज, भदासना में चुनावी जनसभा करेंगे. जहां वह बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह के लिए वोट मांगेगे. इसके बाद वह कुछ खास कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा करने के लिए 1:30 बजे मुरादाबाद के हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से 2:40 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री मुरादाबाद में लगभग एक घंटा दस मिनट रहेंगे.
सीएम दे चुके हैं 400 करोड़ की सौगात
इस दौरान हवाई अड्डे के नजदीक स्थित भदासना में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के पक्ष में लॉ कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वह कुछ चुनिंदा मतदाताओं के साथ बैठक कर चुनावी माहौल की जानकारी भी लेंगे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस से पहले 2 सितंबर को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद आये थे. इस दौरे के दौरान कुंदरकी के लोगों को उन्होंने 400 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात दी थी.
मुस्लिम वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर उपचुनाव है, जिनमें से एक मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट भी शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में दो चुनावी जनसभाएं कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर वोट मांगेगे.
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है. यहां से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 11 प्रत्याशी मुस्लिम हैं. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने इस्लामी टोपी और रुमाल पहना था जो काफी चर्चा में है और विपक्ष उन पर इसे लेकर निशाना भी साध रहा है.
सीएम योगी पर सबकी नजर
अब देखना यह होगा की क्या कल भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा के मंच से ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाला नारा देते हैं या नहीं. यहां 20 नवंबर को मतदान होना है और बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह मुस्लिम वोटरों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं.
उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण यहां ‘सबका साथ सबका विकास’ वाला ही रहने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में विधानसभा उपचुनाव काफी अहम माना जा रहा है. कुंदरकी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी से जियाउर्रहमान बर्क के सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हो गई है.
ये भी पढ़ें: ‘खाद की कमी से किसान परेशान’, डिंपल यादव ने वीडियो शेयर कर पूछा- कौन मंत्री है जिम्मेदार?