Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों का अपहरण कर हत्या की
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों का अपहरण कर हत्या कर दी. इनकी पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के तौर पर हुई है. आतंकियों ने इन दोनों का किश्तवाड़ से अपहरण किया था. इसके बाद दोनों की हत्या कर दी. अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हुई है. आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जम्मू कश्मीर की सत्ताधारी पार्टी JKNC ने बयान जारी कर बताया कि पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और सीएम उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बर्बर हिंसा के ऐसे कृत्य जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक चलने वाली शांति हासिल करने में महत्वपूर्ण बाधा बने हुए हैं. दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं.
हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी- बीजेपी
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के मीडिया सह-संयोजक साजिद यूसुफ शाह ने कहा, मैं नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जिनका किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अपहरण और हत्या कर दी गई. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले. हिंसा के इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और जिन लोगों ने यह जघन्य अपराध किया है उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
सोपोर में मुठभेड़ जारी
उधर, सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के सगीपोरा सोपोर में दो-तीन आतंकियों को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है.
‘ऐसी जगह कौन आना चाहेगा, जहां…’, कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ने से टूरिज्म को हो रहा भारी नुकसान