Fashion

ED Raid in Bhopal chartered accountant BC Jain five locations search ANN


ED Raid in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. कार्रवाई चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर पर हुई. अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर ईडी की टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू की. बीसी जैन के चार अन्य सहयोगियों के यहां भी कार्रवाई की गई. सूत्रों के मुताबिक, टैक्स और ऑडिट दस्तावजों में गड़बड़ी की शिकायत पर ईडी कार्रवाई कर रही है. बीसी जैन पर कंपनियों के टैक्स और ऑडिट दस्तावजों में हेराफेरी का आरोप है.

बीसी जैन ने जैन एंड कंपनी के नाम से अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है. इसके अलावा बीसी जैन जीएसीटी कंसल्टेंसी का भी काम करते हैं. बीसी जैन एंड कंपनी को 46 साल पहले रजिस्टर्ड बताया जा रहा है. कंपनी टैक्सेशन, ऑडिट, फाइनेंशियल कॉर्पोरेट और मैनेजमेंट अफेयर्स के मामले संभालती है. बताया जा रहा है कि बीसी जैन एंड कंपनी का काम चार्टर्ड अकाउंटेंट का बेटा अमित जैन और उनकी सहयोगी टीम संभालती है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर पर ईडी का छापा

फिलहाल चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर पर ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है. घर के बाहर केन्द्रीय पुलिस बल तैनात है. कार्रवाई के संबंध में ईडी अधिकारियों ने जानकारी साझा नहीं की है. सूत्रों ने बड़े घपले की आशंका जताई है. ईडी की कार्रवाई पूरी होने के बाद बड़ी जानकारी सामने की उम्मीद है.

टैक्स और ऑडिट में बड़े घपले की आशंका

बताया जा रहा है कि बीसी जैन की संलिप्तता काला धन सफेद करने में रही है. ईडी की छापामार कार्रवाई से भोपाल में हड़कंप है. कार्रवाई पूरी होने तक चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर में आने जाने की किसी को इजाजत नहीं है. ईडी के अधिकारी कार्रवाई से जुड़ी जानकारी नहीं साझा कर रहे हैं. बीसी जैन के चार अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर भी ईडी की टेढ़ी नजर है. 

ये भी पढ़ें-

‘ब्रेन में सूजन, आंख-कान और बोलने में दिक्कत’, साध्वी प्रज्ञा की हुई ये हालत, वारंट जारी होने पर कहा- ‘जिंदा रही तो…’

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *