Fashion

UP By Election 2024 Chandra Shekhar Aazad Attacks on CM Yogi Adityanath Muzaffarnagar riots Batonge to katoge ann


Meerapur By Election 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. इसी बीच नेताओं की बयानबाजी भी खूब सामने आ रही है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष मीरापुर विधानसभा पर अपने प्रत्याशी जाहिद हुसैन के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. चंद्रशेखर ने कहा कि  मुख्यमंत्री डर गए हैं, सात साल से सर्वोच्च स्थान पर बैठे आदमी कह रहें हैं डर जाओ.

चुनाव में बीजेपी ‘न बटेंगे न कटेंगे’ का नारा देती है और हमने नारा दिया है, ‘पढ़ोगे तो और आगे बढ़ोगे’. काटोगे बांटोगे अब नहीं चलेगा, कुछ नया लाए सीएम. लोकसभा में जनता ने 44 सीट हारा दी, जनता उनके खिलाफ खड़ी हो गई है. फतेहपुर में पत्रकार दिलीप की हत्या, पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की हत्या, लखनऊ में अमन गौतम की हत्या, गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज, सीएम के पास इसका जवाब है. मुझे डर है ये लोग माहौल खराब ना करा दें झगड़ा न करा दें, इनके नेताओं के भाषण डरे हुए हैं.

बहनजी हमारी बड़ी नेता
सांसद ने यह भी कहा कि बहनजी हमारी बड़ी नेता हैं, लेकिन षड्यंत्रकारियों से लड़ने के लिए चंद्रशेखर जैसे व्यक्ति की जरूरत है.भाजपा हार रही है, इस डर से चुनाव की तारीख बदल रही है. राजस्थान और बिहार में भी उपचुनाव है. वहां क्यों नहीं तारीख बदली. बीजेपी और सपा के नेताओं के मुजफ्फरनगर दंगे की मीरापुर में एंट्री के बयानों पर कहा भाजपा के लोग जब तक मुजफ्फरनगर दंगे पर बात नहीं करेंगे, वोट नहीं मिलेगी. इनका पेट नहीं भरेगा.वो दंगे की बात करेंगे हम रोजगार की.

अखिलेश यादव पर कसा तंज
ओवैसी से गठबंधन न होने पर चंद्रशेखर ने जवाब दिया कि मैं ओवैसी का सम्मान करता हूं अच्छे नेता हैं. हम अपने बलबूते चुनाव लड़कर देखना चाहते हैं, हम कहां खड़े हैं और जो कमियां हैं. उन्हें दो साल में दूर करेंगे हो सकता है भविष्य में सब साथ लड़े. जयंत चौधरी भाई हमारे भाई है,चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह हमारे नेता हैं. मैं नेताजी का भी सम्मान करता हूं, कांग्रेस को सीट ना देने पर अखिलेश यादव पर कसा तंज बोले,मैंने सुना है, हम इग्नोर होने वाले लोग हैं. यहां त्याग की कोई इज्जत नहीं है. कोई सम्मान नहीं है.

ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: मंच पर भावुक हो गए सांसद चंद्रशेखर आजाद, कहा- ‘अमीर ही राज नहीं करेंगे’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *