Fashion

UP Bypolls 2024 Up Minister Jaiveer Singh Attacks on Samajwadi Party and Akhilesh Yadav in Karhal | UP Bypolls 2024: यूपी उपचुनाव को लेकर योगी के मंत्री जयवीर सिंह का अखिलेश यादव पर हमला, कहा


Karhal Bypoll2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर उपचुनाव होने हैं, उससे पहले प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. मैनपुरी के करहल पहुंचे उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, ‘बयानों की बौखलाहट से पता चला रहा है कि समाजवादी पार्टी पूरी तहर ध्वस्त होगी है.’ 

मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने सभी नौ सीटों पर जीत का दावा किया है. दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी नौ सीटें जीतकर कमल खिलाएगी. करहल विधानसभा सीट को लेकर कहा, “भारतीय जनता पार्टी का परंपरागत वोट से हटकर यादव का समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इससे समाजवादी पार्टी के लोग बौखलाए घूम रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि कभी शर्मा जीत की हत्या होती है, कहीं किसी कठेरिया को झूठी पत्तल पर खिलाने का काम हो रहा है. कहीं हमारे पार्टी के नेता पर हमला हो रहा है. हार को सामने देखकर समाजवादी पार्टी के लोग बौखला गए हैं.

20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
आपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी की गढ़ कही जाने वाली करहल सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई, यहां 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. यहां से पार्टी ने अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुजेश यादव और बहुजन समाज पार्टी के अवनीश शाक्य से है. अनुजेश यादव अखिलेश यादव के यादव के बहनोई हैं.

अखिलेश यादव साल 2022 में यहां से विधानसभा चुनाव जीतें थे. लोकसभा चुनाव 2024 में कन्नौज से सांसद निर्वाचित होने के बाद अखिलेश यादव ने करहल से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बहराइच हिंसा: बुलडोजर एक्शन पर याचिकाकर्ताओं को मिली राहत , 11 नवंबर को अगली सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *