two day NIA anti terrorism conference begins today update amit shah will inaugurate ann
NIA Anti Terrorism Conference: गृहमंत्री अमित आज यानी गुरूवार की सुबह 10 बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘आतंकवाद निरोधी सम्मेलन-2024’ का उद्घाटन करेंगे. इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अमित शाह आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की नीतियों को और सशक्त बनाने के लिए चर्चा करेंगे. जानकारी के अनुसार सुरक्षा, कानूनी और फॉरेंसिक विशेषज्ञ इस सम्मेलन में आतंकवाद के खतरों से निपटने के लिए अपनी रणनीतियां साझा करेंगे.
भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढ़ है और इसी दिशा में NIA हर साल इस सम्मेलन का आयोजन करती है. इस बार सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ‘Whole of the Government Approach’ के तहत विभिन्न एजेंसियों और सुरक्षा बलों के बीच समन्वय स्थापित करना है. इसके साथ ही इस सम्मेलन का उद्देश्य आतंकवाद से उत्पन्न खतरों के मुकाबले के लिए ठोस और सटीक जानकारी पेश करना भी है जो भविष्य में नीतिगत निर्णयों को दिशा देने में सहायक होगी.
सम्मेलन में चर्चा के प्रमुख विषय
दो दिवसीय सम्मेलन में आतंकवाद निरोधी अभियानों में बदलते कानूनी ढांचे, तकनीकी उन्नति और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर गहरी चर्चा होगी. इसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सीनियर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, NIA के अधिकारी और अन्य सुरक्षा विशेषज्ञ भाग लेंगे. ये सम्मेलन आतंकवाद से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे उभरती प्रौद्योगिकियों, कानूनी सहयोग, और आतंकवाद-निरोधी अभियानों की रणनीतियों पर जोर देगा.