News

VHP President Alok Kumar said this while congratulating Donald Trump on his victory US Presidential Election 2024


Donald Trump: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बुधवार (6 नवंबर, 2024) को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि अब दुनिया भर के हिंदुओं को रहने के लिए बेहतर माहौल मिलेगा.

78 साल की उम्र में, डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में कदम रखने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. वह पराजित होने के बाद चुने जाने वाले अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था जो 1892 में दूसरी बार चुनाव जीते थे.

वीडियो जारी करके कही ये बात 

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष आलोक कुमार ने वीडियो जारी करके अपने बयान में कहा, “कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदू समाज की सुरक्षा और बांग्लादेश में समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर बात की थी. उन्होंने हिंदुओं को उनके धार्मिक मामलों और उनके जीवन में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनके नेतृत्व में हिंदू समाज पर कहीं भी कोई हमला नहीं होगा.”

उन्होंने आगे कहा कि विहिप को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे.

भारत और अमेरिका के संबंध होंगे मजबूत

विहिप अध्यक्ष ने कहा, “हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अमेरिका के साथ हमारे संबंध मजबूत होंगे. दोनों देश वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मिलकर विश्व को मानवाधिकारों का संदेश दे सकते हैं.

PM मोदी ने दी थी जीत की बधाई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शानदार बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *