Maharashtra Rain Forecast Today IMD Red Alert Mumbai Thane Palghar Konkan Weather Update
Mumbai Weather Report: महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं तस्वीर दिख रही है कि कहां-कहां यातायात प्रभावित हुआ है. ठाणे, पालघर और मुंबई उपनगरों में भारी बारिश हो रही है. साथ ही कोंकण संभाग, मध्य महाराष्ट्र समेत विदर्भ में भी बारिश की तीव्रता बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
किन-किन क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना?
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज राज्य में भारी बारिश की संभावना है. इसमें मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ समेत कोंकण में बारिश का अनुमान लगाया गया है. कोंकण के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, ठाणे, पालघर और मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे और सतारा जिलों के लिए आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. गढ़चिरौली, गोंदिया और नांदेड़ जिलों के लिए ऑरेंज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ जिलों समेत उत्तरी महाराष्ट्र में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है . इसलिए प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि नागरिक उचित सावधानी बरतें.
रत्नागिरी जिले में भारी बारिश
रत्नागिरी जिले में इस समय भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आ गई है. कुछ इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के कारण गांव में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसके चलते प्रशासन अलर्ट हो गया है. जगबुड़ी नदी क्षेत्र के पास पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं नगर परिषद के कर्मचारी जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं. खेड़ तालुका में बारिश बहुत तेज़ है. इससे गांव की जगबुड़ी नदी में बाढ़ आ गई है. इस नदी में रहने वाले विशालकाय मगरमच्छों को पानी से निकलकर खुली जगह पर आते हुए देखा जा सकता है.
मुंबई में बारिश का ट्रैफिक पर असर
मुंबई और ठाणे इलाके में भारी बारिश जारी है. इस बारिश के कारण कुछ इलाकों में पानी जमा हो गया है. इससे ट्रैफिक पर असर की तस्वीर देखने को मिली. बाढ़ के कारण मुंबई का अंधेरी सबवे बंद कर दिया गया है. मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में जारी भारी बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ है.
वाशिम जिले में कृषि पर भारी असर पड़ा है
वाशिम जिले के मनोरा तालुक में भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण जिले में 45 हजार 874 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है और 1 हजार 769 हेक्टेयर भूमि का कटाव हुआ है. प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इसमें कपास, सोयाबीन, अरहर, उड़द और मूंग की फसल को बाढ़ के पानी से काफी नुकसान हुआ है. लेकिन बेलोरा में बाढ़ का पानी गांव में घुस गया और लोगों को काफी परेशानी हुई.