US Elections 2024 Gautam Adani congratulated Donald Trump on his victory Says one who has courage to stick to his beliefs is Trump
US Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप US के 47वें राष्ट्रपति होंगे.अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर ट्रंप को दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच अदानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने भी ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी हैं.
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा है “अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों पर अडिग रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रम्प हैं. अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते हुए और राष्ट्र के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते हुए देखना रोमांचक है. 47वें राष्ट्रपति को बधाई.”
रिपब्लिकन पार्टी को संसद में मिला बहुमत
बता दें कि बुधवार (6 नवंबर ) को अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को संसद में बहुमत मिल गया है. रिपब्लिकन उम्मीदवारों को सीनेट में बहुमत मिल गया है. रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 42 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. डोनाल्ड ट्रंप को 267 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं.
जीत के बाद क्या बोले ट्रंप?
अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 6 नवंबर को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा “अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे”. ट्रंप ने स्विंग स्टेट के वोटरों को धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.
ये भी पढ़ें: Stock Market Closing: ट्रंप की जीत के बाद भारतीय बाजार गदगद, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा-निफ्टी 24500 के करीब बंद