CM Nitish Kumar inspected Begusarai Simaria Ghat regarding Bihar Chhath Puja 2024
Bihar Chhath Puja 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (6 नवंबर) बेगूसराय जिले के नवनिर्मित सिमरिया घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व को लेकर तैयार किए गए घाट का जायजा लिया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सिमरिया धाम काफी अच्छा बन गया है. यहां आने वाले लोगों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. हम बराबर यहां आकर देखते रहे हैं. बता दें कि छठ पूजा की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश काफी एक्टिव हैं. पटना सहित कई स्थानों पर लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.
सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिए कई फरमान
वहीं, अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार का पुख्ता प्रबंध रखें. छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार की बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराएं. छठ घाट एवं मार्गों में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि व्रती सहूलियतपूर्वक घाट तक आवागमन कर सकें.
निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क पुल का लिया जायजा
वहीं, सीएम नीतीश ने सिमरिया धाम में नवनिर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र का भी परिभ्रमण किया और वहां उपस्थित साधु-संतों से मुलाकात की. इसके साथ ही राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन सड़क पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति की मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. सीएम नीतीश के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, सांसद संजय कुमार झा सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं: Bihar Chhath Puja: पूरा बिहार हुआ छठमय, तस्वीरों में देखिए दूधिया रोशनी से जगमगते और साज सज्जा वाले पटना के घाट