Top Kolkata Football Clubs Endorse TMC Candidate Sanat Dey BJP Condemns Move ANN
Kolkata Football Clubs: कोलकाता के तीन प्रमुख फुटबॉल क्लबों मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के वरिष्ठ अधिकारियों ने नैहाटी विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सनत डे का समर्थन किया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. जहां भाजपा ने इसे “अनैतिक और अभूतपूर्व” समर्थन बताया है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी उम्मीदवार का समर्थन करने का अधिकार है.
तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सनत डे के फुटबॉल के प्रति प्रेम को दर्शाते हुए क्लबों के अधिकारियों का समर्थन दिखाया गया. पार्टी का कहना है कि डे ने नैहाटी में खेल संस्कृति को सुदृढ़ किया है और उनकी सेवाओं की सभी ने सराहना की है.
Our MLA Candidate, Shri Sanat Dey’s love for football is known to everyone in Naihati.
Be it Mohun Bagan, East Bengal or Mohammedan Sporting Club, his immense contribution towards maintaining a healthy sporting culture in Naihati is appreciated by them all! pic.twitter.com/F0A5nAip3M
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 4, 2024
भाजपा का कड़ा प्रतिरोध
इस समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शुभेन्दू अधिकारी ने इसे “बेशर्म राजनीतिक समर्थन” करार दिया और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखते हुए मामले में हस्तक्षेप की मांग की. अधिकारी ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि खेल क्लबों और शासी निकायों को राजनीतिक हितों से दूर रहना चाहिए.
उन्होंने फीफा के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि फुटबॉल संघों के शासी निकाय के सदस्यों का राजनीतिक भागीदारी से बचना आवश्यक है. अधिकारी ने फीफा के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि फुटबॉल संघों को राजनीति से दूर रहना चाहिए और इसका उल्लंघन करने पर कठोर दंड का प्रावधान है.
शुभेन्दू अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर फुटबॉल प्रशंसकों को राजनीति में घसीटने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में फुटबॉल प्रशंसकों के विरोध प्रदर्शन का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की गई थी.
In an unprecedented and unethical move, some top Officials of Football & Sporting Clubs like Mohun Bagan, East Bengal and Mohammedan Sporting have endorsed TMC Candidate Sanat Dey for the upcoming Assembly by-elections in Naihati.
Even more surprisingly, the Secretary of West… pic.twitter.com/2BGRtpuMCJ
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) November 4, 2024
तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि सनत डे एक योग्य खेल प्रशासक हैं, इसलिए फुटबॉल क्लबों के अधिकारी उनका समर्थन कर रहे हैं. घोष ने कहा कि विरोध का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाने वालों को पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.
उपचुनाव की स्थिति
नैहाटी सहित छह विधानसभा सीटों अलीपुरद्वार जिले में मदारीहाट, कूचबिहार में सिताई, उत्तर 24 परगना में हरोआ, बांकुरा में तलडांगरा और पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. इन सीटों पर उपचुनाव इस साल के लोकसभा चुनावों में मौजूदा विधायकों के इस्तीफे के बाद आवश्यक हो गया था, और मतगणना 23 नवंबर को होगी. 2021 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने इनमें से पांच सीटें जीती थीं, जबकि मदारीहाट सीट भाजपा के पास रही थी.
ये भी पढ़ें:
अमेठी वाली गलती अब नहीं दोहराना चाहते राहुल गांधी! रायबरेली आकर दे गए बड़ा सियासी संदेश