Fashion

Delhi anti open burning campaign will run under winter action plan against Pollution ANN


Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान पर मंगलवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में विंटर एक्शन प्लान के 21 बिन्दुओं पर चर्चा की हुई. मंत्री गोपाल राय ने ग्रेप के कार्यान्वयन पर अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि विंटर एक्शन प्लान के तहत 6 नवंबर से नया अभियान शुरू हो रहा है. एंटी ओपन बर्निंग अभियान एक महीने तक चलेगा.

अभियान के तहत संबंधित विभागों की 588 पेट्रोलिंग टीम तैनात की जाएगी. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच रहा.

वैज्ञानिकों की राय के अनुसार तेजी से तापमान कम हो रहा है और हवा की गति भी काफी कम है. आने वाले 10 दिन दिल्ली के लिए भारी रहने वाले हैं. इसलिए प्रदूषण के खिलाफ संबंधित विभागों की तैयारियों पर सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई गयी. 

विंटर एक्शन प्लान पर समीक्षा बैठक

उन्होंने बताया कि एंटी डस्ट अभियान से संबंधित टीमों ने अभी तक 7927 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया. निर्माण स्थलों पर दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर 428 नोटिस और चालान की कार्रवाई की गयी. साथ ही, 63 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि टीम में 13 संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है. सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर एक्शन भी हो रहा है.

उन्होंने बताया कि धूल को फैलने से रोकने के लिए 68 स्टैटिक एंटी-स्मॉग गन्स की तैनाती सड़कों और खुले क्षेत्रों में हुई है. 200  मोबाइल एंटी-स्मॉग गन 70 विधानसभा में और प्रदूषण के हॉटस्पॉट में तैनात किए गए हैं. ऊंची इमारतों के ऊपर भी 146 एंटी-स्मॉग गन लगाई गयी है. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि पराली की समस्या को समाप्त करने के लिए दिल्ली सरकार धान के खेतों में पूसा बायो-डीकंपोजर का मुफ्त छिड़काव करती है.

क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय?

इस बार 5000 एकड़ से ज्यादा खेतों मेँ बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया जाएगा. अब तक 3258 एकड़ से ज्यादा खेतों में बायो-डीकंपोजर का छिड़काव हो चुका है. पराली जलाने से रोकने के लिए 11 टीमों  का गठन किया गया है. साथ ही किसानों को जागरूक बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. गोपाल राय ने बताया कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं. अक्टूबर से अब तक 76558 गाड़ी का चालान किया गया है. साथ ही 3248 पुराने वाहनों को जब्त  किया गया है. 

उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों, आरडब्ल्यूए, निर्माण एजेंसी को रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के लिए हीटर उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है. विंटर एक्शन प्लान पर बुलायी गयी समीक्षा बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए, राजस्व विभाग, जल बोर्ड, विकास विभाग, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, आई एंड एफसी, पीडब्लूडी के अधिकारी शामिल रहे. 

ये भी पढ़ें-

लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेचने पर विवाद, यूजर्स ने लगा दी क्लास

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *