UP Police file FIR on Baghpat Congress President Yunus Chaudhary Obscene Video Case ANN
Baghpat News Today: बीते दिनों बागपत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यूनुस चौधरी का एक युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी की छवि धूमिल होने से बचाने के लिए यूनुस चौधरी को पद से हटा दिया. इस मामले में यूनुस चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
जिलाध्यक्ष पद से हटाने के बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के सदस्य और पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने यूनुस चौधरी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इसकी वजह यह है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उनसे वायरल वीडियो प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा था, जिसका जवाब उन्होंने अनुशासन समिति को नहीं भेजा है
युवती की मां ने दर्ज कराया मुकदमा
इस संबंध में युवती की मां ने आरोपी यूनुस चौधरी के खिलाफ उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. प्रदेश में उपचुनाव की गहमा-गहमी के बीच सियासी तपिश भी बढ़ गई है. इस मामले में रालोद ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के इस कृत्य की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें, 1 नवंबर को कांग्रेस के बागपत जिलाध्यक्ष यूनूस चौधरी का सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. जिसे इसी साल 8 सितंबर को युवती के घर ही बनाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया. यूनूस चौधरी के खिलाफ विरोधी खेमा भी सक्रिय हो गया.
इसकी जानकारी मिलते कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ने युनूस चौधरी को पद से हटाकर उनके जवाब मांगा है. उपचुनाव में विरोधी खेमे ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाना शुरू कर दिया है.
यूनूस चौधरी ने दी सफाई
दूसरी तरफ यूनूस चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ विरोधियों की साजिश है. वीडियो एडिट करके वायरल किया गया है. पीड़िता युवती की मां की तहरीर पर बड़ौत कोतवाली में यूनुस चौधरी के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: अवैध संबंध के चलते युवक की चाकू घोंप कर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा