Fashion

Lucknow Ayodhya Highway new toll system will start soon


Lucknow Ayodhya Highway: लखनऊ-अयोध्या हाईवे को जल्द ही टोल प्लाजा हटाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत इस हाईवे पर टोल प्लाजा की जगह नई टोल व्यवस्था शुरू की जाएगी. इसमें फिक्स टोल की जगह आप जितनी दूरी तक हाईवे को चलने के लिए इस्तेमाल करेंगे, उतना ही वाहन चालक को टोल देना होगा. इस नई तकनीक में जीपीएस और सैटेलाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे ऑटोमैटिक आपका टोल टैक्स कट जाएगा. 

ये योजना सबसे पहले लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर ट्रायल के तौर पर लागू की जाएगी. इसके तहत जल्द ही इस रूट पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन (ANPR) को स्कैन करने वाले कैमरे हाईवे पर लगाए जाएंगे. ये कैमरे सैटेलाइट से कनेक्ट होंगे. जिसकी मदद से आप जितना हाईवे पर यात्रा करेंगे आपको उतना है टोल टैक्स चुकाना होगा. टोल की दर किमी के आधार पर तय होगी.

यात्रा की दूरी के आधार पर कटेगा टोल 
इस नई व्यवस्था में नेशनल हाईवे पर पहले 20 किमी तक निशुल्क ट्रैवलिंग की जा सकेगी. इसके बाद आगे की टोल शुरू हो जाएगा, सैटेलाइट द्वारा वाहनों की तय की गई दूरी के आधार पर पैसे कट जाएंगे. ये पूरी प्रक्रिया ठीक उसी तरह होगी जैसे फास्ट टैग चलता है. जो सीधे आपके बैंक खाते से जुड़ा होगा. हाईवे खत्म होते ही धनराशि आपके खाते से कट जाएगी और उसका मैसेज आपके फ़ोन पर आ जाएगा. 

वर्तमान समय में आपको हाईवे पर 60 किमी की दूरी तय करने पर टोल टैक्स देना होता है, जिसके लिए जगह-जगह टोल प्लाजा बनाए गए हैं. लेकिन, सड़क परिवहन विभाग की कोशिश है कि अगले 5-10 सालों में टोल प्लाजा हटा दिए जाएं और उनकी जगह ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइटल सिस्टम (GNSS) शुरू कर दिया जाए. इससे टोल टैक्स का पैसा सीधे सरकार के राजस्व में आ जाएगा.   

इसके लिए फास्ट टैग की तरह गाड़ियों में ऑन बोर्ड यूनिट डिवाइस लगाए जाएंगे. जो यात्रा की सटीक दूरी तय करेंगे. शुरूआत में ये योजना लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर लागू करने की तैयारी की गई है. ये फ़िलहाल ट्रायल के तौर पर शुरू की जाएगी. अगर ये सफल रहती है तो फिर दूसरे नेशनल हाईवे पर भी इसे लागू किया जा सकेगा. इसके लिए परिवहन विभाग के द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है.

CM योगी को किसने दी बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की धमकी, जानिए कौन है फातिमा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *