जुआरियों पर आदेश के बीच जबलुपर पुलिस का एक्शन, फार्म हाउस पर छापा मारकर 25 हाई प्रोफाइल जुआरी गिरफ्तार
Jabalpur News: जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के आदेश पर मध्य प्रदेश की सियासत गर्म हो गयी है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल पूछे हैं. बता दें कि संपत उपाध्याय ने 29 अक्टूबर को सभी थाना प्रभारियों के लिए निर्देश जारी किया था. उन्होंने कहा था कि. आदेश में था कि कुएं, तालाब, नहर और ऊंची इमारतों में चल रहे जुए के अड्डों पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
जुआरियों के खिलाफ एसपी का अजीबोगरीब आदेश आने पर हंगामा खड़ा हो गया. बैकफुट पर आए पुलिस कप्तान की तरफ से 30 अक्तूबर को आदेश में संशोधन किया गया. संशोधन आदेश में कहा गया है कि जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर राजपत्रित अधिकारियों के संज्ञान में लाएं और कार्रवाई करते समय बहुमंजिला इमारत, कुएं, तालाब, नदी का ध्यान रखें. जबलपुर एसपी का उद्देश्य था कि जुए के अड्डों पर कार्रवाई में कई बार जुआरी पुलिस से बचने के लिए बिल्डिंग से कूद जाते हैं.
फार्म हाउस पर छापेमारी में 25 जुआरी गिरफ्तार
नदी, तालाब और कुएं में भी जुआरी छलांग लगा देते हैं. हादसों को टालने के लिए आदेश जारी किया गया था. विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सियासत के बीच बरगी थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी किनारे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. खिरहनी गांव के फार्म हाउस पर छापा मारकर पुलिस ने 25 हाई प्रोफाइल जुआरी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में 5 लाख 72000 की राशि, मोबाइल फोन और लग्जरी कार भी जब्त की गयी है.
बताया जाता है कि मदन महल निवासी मुकेश खत्री फार्म हाउस में जुआ खिला रहा था. पुलिस ने मुकेश खत्री, सौरभ ताम्रकार, अभय सिंह ठाकुर, मनीष जीवनानी, रॉबिन जैन, रोशन बेन, पीयूष सिंह, अवल सोनकर, विपिन डांगे, अखिल सोनकर, जगदीश, अजय सिंह, अमित, तनुज गुप्ता, नितिन चौरसिया, सूरज सोनकर, कुलदीप सोनकर, प्रिंस जैन, गोविंद सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-
पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का रीवांचल में विस्तार, इन शहरों से जुड़ी योजना, पर्यटकों के लिए विशेष छूट