Fashion

Rajasthan Assembly Elections 2023 Govind Singh Dotasra On Lal Diary Case Of Rajendra Gudha Ann | Rajasthan Election: राजस्थान में ‘लाल डायरी’ पर सियासत तेज, डोटासरा बोले


Rajasthan Elections 2023: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा की कथित ‘लाल डायरी’ मामले को भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताया और कहा कि दुर्भाग्य से हमारा एक साथी गुढ़ा इसमें शामिल हो गया.

डोटासरा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘(ज‍िस) लाल डायरी को लेकर माहौल बनाया गया वह केवल बीजेपी की साजिश से रचा गया खेल था, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के पास में 27 तारीख को सीकर में बोलने के लिए कुछ नहीं है. आप देखना प्रधानमंत्री अपनी सभा में लाल डायरी का जिक्र करेंगे.’

प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को सीकर में… 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को सीकर में सभा करने वाले हैं. गुढ़ा ने सोमवार को विधानसभा में ‘लाल डायरी’ को लेकर हंगामा किया और उसके बाद ‘धक्का-मुक्की व असहज’ दृश्यों के बाद उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था. इससे पहले शुक्रवार शाम को उन्हें सैनिक कल्याण राज्यमंत्री पद से बर्खास्त किया गया था.

गुढ़ा का दावा है कि इस डायरी में ‘दो नंबर का लेनदेन दर्ज है.’ डोटासरा ने साक्षात्कार में कहा कि चुनाव के दौरान माहौल बनाने के लिये यह सब किया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि गुढ़ा यह डायरी कहां से निकाल कर लाए और अगर वे इसे कहीं से लाए भी तो यह इतने समय तक उनके पास कैसे रही और गुढ़ा ने इसे केंद्रीय जांच एजेंसियों को क्यों नहीं सौंपा.

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में गुढ़ा से जुड़े घटनाक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई विधायकों ने भी हाथों में प्रतीकात्मक ‘लाल डायरियां’ ले रखीं थीं. इसका जिक्र करते हुए डोटासरा ने कहा, ‘बीजेपी के लोग पहले से लाल डायरी लेकर विधानसभा में आए. तो आप समझ सकते हैं कि जो चुनाव आ रहे हैं उसको लेकर ये बीजेपी की साजिशें हैं.’’

डोटासरा ने कहा, ‘उसमें दुर्भाग्य से हमारा एक साथी (विधायक गुढ़ा) शामिल हो गया.. उनको होना नहीं चाहिए था या उनकी जो रणनीति है वो वहां पर लीक हो रही है.’’उन्होंने कहा,’ केवल माहौल बनाने का काम हो रहा है.. ना ऐसी कोई बात है.. ना ऐसी कोई डायरी है तो यह तो सब चुनावी माहौल है.’

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा बना राजस्थान का चौथा विकास प्राधिकरण, शहर की बढ़ेगी सीमा, क्षेत्राधिकार में आएंगे 289 नए गांव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *