Former Maharashtra minister Anees Ahmed returns Congress Vanchit Bahujan Aghadi Nagpur Central
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने में दो मिनट से चूकने के बाद पूर्व मंत्री अनीस अहमद (Anees Ahmed) ने घर वापसी का ऐलान किया है. पांच दिनों तक प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी में रहने के बाद शनिवार को फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. बता दें कि 28 अक्टूबर को कांग्रेस को झटका देते हुए वंचित बहुजन अघाड़ी का दामन थाम लिया था.
29 अक्टूबर को अहमद ने दावा किया था कि दोपहर 3 बजे से पहले कार्यालय पहुंचने के बावजूद उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति नहीं मिली. अहमद तीन बार विधायक रह चुके हैं. महाराष्ट्र में कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान कैबिनेट मंत्री थे.
पूर्व मंत्री अनीस अहमद ने आज कांग्रेस पार्टी में घर वापसी की।
अनीस अहमद ने कुछ दिन प्रकाश अंबेडकर की पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला किया था फिर आखिरी दिन वह देरी से पहुंचने के कारण नामांकन नहीं दाखिल कर सके थे। pic.twitter.com/PEi3ceZ6LJ
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) November 2, 2024
टिकट न मिलने से थे नाराज
शनिवार को मुंबई में कांग्रेस महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला की मौजूदगी में उन्होंने आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अनीस अहमद जो कभी कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के करीबी सहयोगी और गांधी परिवार के कट्टर वफादार थे, को कांग्रेस ने उनकी पारंपरिक उत्तर नागपुर सीट से टिकट देने से मना कर दिया था. जहां मुस्लिम और हलबा समुदाय के वोटों की अच्छी खासी तादाद है.
कांग्रेस ने 2019 के विधानसभा चुनावों में दूसरे स्थान पर रहे युवा नेता बंटी शेलके को इस बार टिकट देना पसंद किया. बीजेपी ने अपने तीन बार के विधायक विकास कुंभारे की जगह युवा नेता प्रवीण दटके को मैदान में उतारा है.
‘इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं’, शाइना एनसी vs अरविंद सावंत विवाद पर बोले संजय राउत