Fashion

wrapped in blanket of smog AQI crosses 300 Delhi weather update


Delhi Weather Update: दिवाली के बाद यानी दो नवंबर की सुबह दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी नजर आई. पिछले तीन सालों में तुलना में इस बार पटाखे अधिक जलाने की वजह से दिल्ली की आबोवहा में चारों तरफ जहर फैल गया है. वायु प्रदूषण की वजह से लोग कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. 

दरअसल,  दिल्ली में गुरुवार यानी 31 अक्टूबर की रात बड़े पैमाने आतिशबाजी हुई, जिसकी वजह से  शहर में हर तरफ जहरीली हवा फैल गई. प्रदूषण इतना कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. इसका सीधा असर यह हुआ के एक नवंबर को एक्यूआई कई इलाकों में 400 के पार दर्ज किया गया तो दो अक्टूबर को भी कई इलाकों में स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. 

शनिवार को दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 300 से ज्यादा दर्ज कियाा गया. यह हाल उस समय है जब पिछले दो दिनों से हवा लगातार चल रही है. दिल्ली में शनिवार को शाहदरा में सबसे ज्यादा एक्यूआई 382 दर्ज किया गया. जीटीबी नगर में 325 और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 326 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है. 
 
दिल्ली मानक वेधशाला सफदजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा है. 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि, तापमान में अगले दो से ​तीन दिनों में तीन डिग्री तक कमी आने का अनुमान है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *