Fashion

Indian Railways gave relief 2 weekly special trains operating period extended know schedule ANN


Indian Railways: राजस्थान से बाहर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अपडेट है. रेलवे ने दो साप्ताहिक ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 01409 और 01410 पुणे-भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. पुणे से 11 और 18 नवंबर को (02 ट्रिप) और जयपुर से 12 और 19 नवंबर को (02 ट्रिप) चलाया जायेगा.

गाड़ी संख्या 04723/04724 हिसार-पुणे-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हिसार से 10 नवंबर और 17 नवंबर को (02 ट्रिप) और पुणे से 11 और 18 नवंबर को (02 ट्रिप) विस्तार किया गया है. त्योहारी सीजन में ट्रेनों के संचालन का विस्तार होने का असर यात्रियों की यात्रा पर पड़ेगा.

जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर में बदलाव

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण संचालन अवधि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 4 से 18 नवंबर तक (03 ट्रिप) जोधपुर से सोमवार को 16.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 22.20 बजे आयेगी और 22.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 18.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04810 बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 5 से 19 नवंबर तक (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से मंगलवार को 20.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 14.35 बजे आयेगी और 14.45 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 21.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

ट्रेन मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, सूरत और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी. रेलवे ने कहा है कि यात्रा शुरू करने से पहले यात्री ट्रेनों का शेड्यूल जान लें. माना जा रहा है कि ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से दो साप्ताहिक ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. संचालन अवधि में विस्तार होने से रेल यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. 

ये भी पढ़ें-

Rajasthan Bypoll: राजस्थान उपचुनाव को लेकर ‘बाप’ का बड़ा ऐलान, देवली उनियारा सीट पर इसे दिया समर्थन

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *