Fashion

Maharashtra Assembly Election 2024 Hindutva war between Uddhav Thackeray And Bjp ann


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट में हिंदुत्व को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जमकर तंज कस रही हैं. सबसे पहले उद्धव गुट की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर शिवाजी पार्क में आचार संहिता के दौरान पोस्टरबाजी करने का आरोप लगाया. इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की तरफ से दिवाली की शुभकामना देने पर तंज कसा.

वहीं अब उद्धव गुट ने फिर से एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा, “लोकसभा में बीजेपी ने राम मंदिर को मुद्दा बना कर चुनाव लड़ा था. आधे अधूरे मंदिर में ही भगवान श्रीराम को बैठा दिया गया, यह कैसा हिंदुत्व है.”

नामांकन खत्म होने के बाद प्रचार-प्रसार तेज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन खत्म होने के साथ ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार को सियासी धार देने का प्लान बना लिया है. महायुति गठबंधन को टक्कर देने के लिए महा विकास आघाड़ी ने रणनीति बनाई है. इसके तहत राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किकार्जुन खरगे नागपुर से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे शिवसेना का मजबूत गढ़ माने जाने वाले कोंकण से मिशन-महाराष्ट्र का बिगुल फूकेंगे. इस इलाके में सीएम एकनाथ शिंदे के अलावा नारायण राणे का भी दबदबा है. इसलिए ठाकरे ने अपने विरोधियों को गढ़ में चुनौती देने की स्ट्रैटेजी बनाई है.

25 रैलियों को संबोधित करेंगे उद्धव ठाकरे
नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन के बाद मुंबई में महा विकास अघाड़ी के कार्यक्रम में एनसीपी (SP) के शरद पवार, शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे राहुल गांधी और मल्किकार्जुन खरगे के साथ मंच शेयर कर एकजुटता का संदेश देंगे.

बता दें कि उद्धव ठाकरे 5 नवंबर से लेकर 17 नवंबर के बीच कुल 25 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं शरद पवार भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां करेंगे.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: BJP के विरोध के बीच नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर अजित पवार का बड़ा बयान, ‘4 तारीख को…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *