Sports

‘पहले छुए पैर, फिर चला दी गोली…’, दिल्‍ली के शाहदरा में दीवाली के दिन 2 लोगों की हत्‍या



नई दिल्‍ली:

दिल्ली के शाहदरा में बृहस्पतिवार को आकाश शर्मा का परिवार दीवाली मना रहा था. पीले रंग का कुर्ता पहन वो पटाखे चला रहे थे, तभी स्‍कूटी पर दो लोग आए. इनमें से एक स्‍कूटी से उतरा और आकाश शर्मा को उनके घर के सामने गोली मार दी. आकाश शर्मा का भतीजा जब शूटर को पकड़ने के लिए भागा, तो उसे भी गोली मार दी गई. इसके बाद आकाश शर्मा के परिवार में दीवाली के दिन मातम छा गया. पुलिस ने इस हत्‍याकांड के मास्‍टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक नाबालिग है. 

शाहदरा में हुई इस हत्‍या की वारदार का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में आकाश और उनका भतीजा रिषभ नजर आ रहा है. दोनों ने पीला कुर्ता पहना है. रिषभ पटाखे में आ लगाने की कोशिश कर रहा है, तभी दो लोग स्कूटी से आते हैं. आकाश पटाखे में आग लगाकर जैसे घर के अंदर जाने के लिए मुड़ते हैं, वैसे ही शूटर पीछे से गोली मार देता है. इसके बाद जब भतीजा शूटर को पकड़ने पीछे भगा, तो उसे भी गोली मार दी जाती है.

दिल्ली पुलिस ने शाहदरा के फर्श बाजार में हुई फायरिंग की इस घटना के मामले में  एक आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि फायरिंग के वक्त जो स्कूटी पर बैठा है, वो 16 साल का नाबालिग है. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड वही है. उसी ने एक शूटर को हायर किया था. पुलिस ने के मुताबिक, आरोपियों ने 17 दिन पहले हत्या की प्लानिंग की थी. 2-3 दिन से आकाश को मारने के लिए घूम रहे थे, लेकिन वो मिल नहीं रहे थे. स्कूटी में बैठे नाबालिग ने ही शूटर को बताया था कि टारगेट कौन है. 

पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने आकाश को कुछ पैसा दिया था, लेकिन आकाश वो पैसा वापस नहीं कर रहा था. इसी बात पर झगड़ा चल रहा था. आकाश पर भी केस दर्ज हैं, उसका परिवार आपराधिक किस्म का है. वहीं, नाबालिग लड़के पर भी आपराधिक केस है. ऐसे में पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर ही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हत्‍याकांड का मामला किसी बड़े अपराध की साजिश से तो नहीं जुड़ा है? पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. लेकिन दिल्‍ली में दिन दहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना ने प्रशासन पर फिर सवाल खड़े कर दिये हैं. 

आकाश शर्मा और उसका भतीजा ऋषभ शर्मा(इनकी हुई है हत्‍या)

आकाश शर्मा और उसका भतीजा ऋषभ शर्मा(इनकी हुई है हत्‍या)

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में आकाश शर्मा उर्फ ​​छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई जबकि कृष शर्मा (10) गोली लगने से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दीवाली मना रहे थे, तभी रात लगभग आठ बजे उन पर हमला हुआ. अधिकारी ने बताया, ‘रात लगभग साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल आने पर पुलिस की एक टीम भेजी गई. टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले.’

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आकाश शर्मा पर गोली चलाने से पहले उसके पैर छुए थे. सभी पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि पास में खड़े आकाश शर्मा के बेटे कृष और भतीजे ऋषभ को भी गोलियां लगीं. अधिकारी ने बताया कि आकाश शर्मा और ऋषभ शर्मा को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कृष शर्मा का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह निजी दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है. उसने बताया कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और इस संबंध में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :- दिवाली की सुबह ‘गैस चैंबर’ में तबदील हुई दिल्ली, कई जगह पर AQI खतरनाक स्तर पर




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *