aaj ka mausam 01 november 2024 weather forecast winter alert Delhi NCR Bihar UP rajasthan
Weather Update: दिवाली खत्म के बाद भी दिल्ली NCR में अभी तक ठंड की दस्तक नहीं हुई है. लोग अभी भी घरों में AC और फैन चला कर सो रहे हैं. हालांकि पहाड़ों में मौसम ने अपना रुख बदल दिया है. कश्मीर में कई जगह पर बारिश हुई है. इस वजह से मौसम सुहावना हो गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले सात दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है. आइये जानते हैं कि आज देशभर में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में छाई रह सकती है धुंध
दिल्ली में पटाखे बैन होने के बाद कई इलाकों में जमकर पटाखे फोड़े गए हैं इस वजह से सुबह से धुंध छाई रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली से अगले दिन दिल्ली की हवा और ज्यादा प्रदूषित हो सकती है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. दिवाली से पहले ही दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया था. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है.
UP में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है.
वहीं, अगर बिहार की बात करें तो यहां पर मौसम साफ रहेगा. बिहार में आज से मौसम बदलाव हो सकता है. राज्य में ठंड दस्तक दे सकती है.
राजस्थान में धीरे धीरे सर्दी का आगमन
राजस्थान में धीरे धीरे मौसम में बदलाव हो रहा है. राज्य में सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट हो रही है. आने वाले दिनों में राज्य में सर्दी और ज्यादा बढ़ सकती है. नवंबर महीने से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है.
तमिलनाडु में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु के 15 जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने डिंडीगुल, मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, नमक्कल, इरोड, सलेम, वेल्लोर, कृष्णगिरि, तिरुपत्तूर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, तिरुवन्नामलाई और अरियालुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.