Rajasthan By Election 2024 Congress and BJP leaders will campaign after November 2 ann
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ने वाला है. बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक 2 नवंबर के बाद से प्रचार में ताकत झोकेंगे. अभी उन सभी सीटों पर सिर्फ स्थानीय नेता और प्रभारी काम कर रहे है.
दरअसल, अभी तक कांग्रेस और बीजेपी के प्रमुख नेताओं की टीम दीपावली का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही ये नेता फिल्ड में दिखेंगे. वहां पर मजबूती से ये अलग-अलग सीटों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे. जातिगत समीकरण के हिसाब से नेताओं को मैदान में उतराने की तैयारी है. जो नेता जिस बड़ी जाति को प्रभावित कर सकता है उसे उसी सीट पर प्रचार के लिए बोला जा रहा है.
कांग्रेस के इन स्टार नेताओं का इंतजार
कांग्रेस की तरफ से राजस्थान के 40 स्टार नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें दो से तीन नेता प्रमुख जिम्मेदारी में है. अशोक गहलोत, गोविन्द सिंह डोटासरा और सचिन पायलट की इन सीट पर प्रभाव है. इसलिए इन नेताओं को यहां पर चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा गया है.
किस नेता को कहां की जिम्मेदारी
हालांकि, नामांकन के बाद इन नेताओं ने कोई दौरा नहीं किया है. जबकि, सचिन पायलट के लिए दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा बेहद खास है. इन सीटों पर तीनों सांसद पायलट गुट के माने जाते हैं. गोविन्द सिंह डोटासरा खींवसर, रामगढ़, चौरासी पर असर रखते है. इन सीटों पर डोटासरा को अपनी ताकत झोंकनी है. अशोक गहलोत सलूंबर और दौसा पर दौरे कर सकते हैं.
बीजेपी के स्टार प्रचार झोंकेंगे ताकत
वहीं राजस्थान बीजेपी के 40 दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, दोनों डिप्टी सीएम अपनी ताकत दिखाएंगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी सातों सीटों पर अपनी ताकत झोकेंगे.
राठौड़-पूनियां भी करेंगे प्रचार
हालांकि, नामांकन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा की थी. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कई सभाएं की हैं. उन्हें सभी सीटों पर जाना है. डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवां सभी सीटों पर जायेंगे. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां भी कई सीटों पर दौरे पर जायेंगे.
ये भी पढ़ें
राजस्थान उपचुनाव: अंतिम दिन 15 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए, अब इतने प्रत्याशी मैदान में