Bihar CM Nitish Kumar wished people on the occasion of Diwali 2024
CM Nitish Kumar wished: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (30 अक्टूबर) को लोगों को प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दीपावली की प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.
सीएम ने प्रदेशवासियों को क्या दिया संदेश?
अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह अंधेरे से उजाले का संकल्प एवं प्रकाश का महापर्व है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.
बता दें कि दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. दिवाली के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है. मान्यता है कि विधि-विधान से पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है और जातक और उसके परिवार के सदस्यों पर माता लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है.
बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दीपावली
वहीं दिवाली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. दिवाली का त्यौहार भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की याद में मनाया जाता है. भगवान के2 आगमन पर अयोध्या नगरी को खूबसूरती से सजाया गया था और नागरिकों ने दीप जलाकर उनका स्वागत बड़े धूमधाम से किया था. इसी खुशी में हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली बड़े धूमधाम से मनाई जाती है और अपने घरों की साफ सफाई करके घरों दो दीप और लाइट से सजा देते हैं.
ये भी पढ़ेंः Chhath Diwali Special Train: छठ और दिवाली पर बिहार के लिए चलाई जा रही कई ट्रेनें, अभी बुक करें टिकट