News

Diwali 2024 Celebration Purchasing in Market On Dhanteras Buy Gold Break All Record Ann


Diwali Celebrations 2024: बाजारों में इन दिनों दिवाली की खरीदारी जमकर हो रही है. बीते दिन मंगलवार (29 अक्टूबर) को धनतेरस के दिन देशवासियों ने बाजारों की जमकर रौनक बढ़ाई और शॉपिंग की. दिवाली और धनतेरस पर सोने की खरीदारी जोरों पर है. सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद भी धनतेरस वाले दिन लोगों ने इतना सोना खरीदा कि बीते कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया.

एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने कहा, “कल धनतेरस पर सोने की जबरदस्त मांग रही. गोल्ड सिक्कों से लेकर ज्वेलरी तक, सब कुछ खूब बिक रहा है. हमें लग रहा था कि महंगाई की वजह से बाजार ठंडा रहेगा, लेकिन पिछले सालों के मुकाबले इस बार मांग ज्यादा रही.” सोना खरीदना सिर्फ एक निवेश नहीं, बल्कि परंपरा और संस्कृति का हिस्सा भी है. साल भर की मेहनत के बाद दिवाली पर सोना खरीदना लोग लक्ष्मी को घर लाने जैसा मानते हैं.

कीमतें बढ़ने की वजह से सोने में इन्वेस्ट कर रहे लोग

तरुण गुप्ता का कहना है, “सोने की कीमतें आने वाले दिनों में और बढ़ेंगी, इसलिए मैं अभी ही खरीदारी करने की सलाह देता हूं. सोना एक अच्छा निवेश है. 8-10 साल पहले की कीमत और अब की कीमत देखें, तो इसका फायदा साफ नजर आता है.” सोने की इस बढ़ती मांग के पीछे परंपरा भी एक बड़ा कारण है. धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

पटना के बाजार में भी सोना और चांदी की खरीदारी

धनतेरस में पटना के बाजार में भी रौनक नजर आई. राजधानी पटना में धनतेरस के मौके पर बाजार में रौनक नजर आ रही है. लोग बढ़ चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं और सोना और चांदी की बिक्री जोरों पर है. धनतेरस के मौके पर सोना चांदी विक्रेता ने एबीपी से बातचीत में कहा कि चांदी भले ही ₹100000 किलो से ज्यादा हो लेकिन लोग खरीद रहे हैं. वहीं ₹8000 प्रति ग्राम सोना है. सोना की बिक्री भी हो रही है. ज्वेलरी शॉप के मालिक का कहना है कि अगले कुछ दिनों में सोना और चांदी के दाम में 15% की वृद्धि होगी.

चांदनी चौक से लेकर काशी तक सभी ने खरीदा सोना

धनतेरस के मौके पर चांदनी चौक का मार्केट सजा हुआ नजर आया. लोगों ने जमकर खरीदारी की. सोना चांदी से लेकर बर्तन और झाड़ू लोगों ने अपने घर के लिए खरीदे. व्यापारियों की बात करें तो उनका कहना है कि क्योंकि इस बार दिवाली महीने के अंत में पड़ रही है इसलिए सैलरी पाने वाले लोगों को खरीदारी में दिक़्क़त आ रही है.

वाराणसी में धनतेरस पर स्वर्ण आभूषणों सोने चांदी के दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. सभी धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी के पूजन के लिए अपने बजट के अनुसार खरीदते नजर आए. आभूषण के व्यापार से जुड़े व्यापारी भी ऑर्डर और ग्राहकों को लेकर खुश और संतुष्ट हैं. आभूषण व्यापारी सोने के दाम में जबरदस्त उछाल के बाद भी ग्राहक के आने और व्यापार अच्छा होने की बात कह रहे हैं.

(आर्यन, रियाश्री, नम्रता दुबे और मेघा कुमारी के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: World Gold Council: सोने की कीमतों में उछाल के चलते 2024 में बीते 4 सालों में सबसे कम रहेगी डिमांड, गोल्ड ईटीएफ में बढ़ा निवेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *