Fashion

Delhi BJP President Virendra Sachdeva called AAP Arvind Kejriwal health model fraud ANN


Delhi News: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा पावर डिस्कॉम के द्वारा बिजली बिलों में एकत्र किए जाने वाले 7% पेंशन सरचार्ज की जांच का आदेश दिए जाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा, बीजेपी लंबे समय से बिजली बिलों में लगाए जा रहे पेंशन सरचार्ज और पीपीएसी भुगतानों के माध्यम से चल रहे घोटाले को उठा रही थी. उपराज्यपाल द्वारा जो आदेश दिया गया है उसके माध्यम से स्पष्ट हुआ है कि पेंशन सरचार्ज एकत्रीकरण में भी 1100 करोड़ से अधिक का हेरफेर हुआ है. 

वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए घोषित स्वास्थ योजना का स्वागत करते हुए कहा, यह हम सबके बुजुर्ग परिजनों को लाभ देगी चाहें वो मेरे माता पिता हों या दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता पिता हों. दुख की बात यह है कि केजरीवाल ऐसी सर्व हितकारी योजना की निंदा कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ मॉडल वर्ल्ड क्लास फ्रॉड मॉडल है, जिसमें हर काम में केवल हेराफेरी है. 

वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?
बिजली बिलों पर सवाल उठाते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी फिर से मांग करती है कि दिल्ली सरकार और डीईआरसी दोनों बिजली बिलों और अन्य अधिभारों की समीक्षा करें, क्योंकि इन सरचार्जों के चलते उपभोक्ता अपने बिलों में बिल से अधिक सरचार्ज दे रहा है. दिल्ली बीजेपी फरवरी 2025 में सत्ता में आएगी और तुरंत बिजली बिलों में लगने वाले सरचार्ज और अधिभारों की समीक्षा कर वापसी के आदेश देगी. 

स्वास्थ्य्य मॉडल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, केजरीवाल सरकार के स्वास्थ मॉडल का पहला वादा था 1000 मोहल्ला क्लीनिक पर आज तक सिर्फ 350 मोहल्ला क्लीनिक खुले हैं. आप के इन मोहल्ला क्लीनिक में किसी टेस्ट की सुविधा होना तो दूर वो कोरोना काल में बंद हो गये थे. इन मोहल्ला क्लीनिक में डाक्टर मरीज देखने के नाम पर घोटाला करते हैं, जिसकी जांच चालू है. 

वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल से पूछे ये सवाल
वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि आपके सरकारी अस्पतालों का एक्स-रे से लेकर एमआरआई मशीनें तक ठप्प हैं. साथ ही उनकी रिपेयरिंग का आदेश देने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल बतायें क्या यह सच नहीं है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों से नकली दवाएं बांटे जाने की जांच चल रही है.  

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल सरकार के वर्ल्ड क्लास मॉडल का एक घिनौना चेहरा यह भी है कि सरकार ने बिना अस्पताल के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की बजट व्यवस्था करे ही बिल्डिंग बनानी शुरू कर दीं और उनका बजट भी रातों रात डबल कर डाला. उन्होंने आप के स्वास्थ्य मॉडल को सार्वजनिक चुनौती देते हुए कहा है कि बीजेपी फरवरी 2025 में दिल्ली में सरकार बनाएगी और तब अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज सहित सभी स्वास्थ मंत्रियों की घोटालों में भूमिका की जांच होगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की बसों में 77 प्रतिशत महिलाओं को लगता है डर, 45 फीसदी अंधेरे में नहीं करतीं सफर, रिपोर्ट में खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *